Uttar Pradesh

चित्रकूट में जल्द शुरू होगी पाइपलाइन गैस सप्लाई, सिलेंडर की झंझट से मिलेगी मुक्ति, घर-घर पहुंचेगी गैस।

चित्रकूट में जल्द शुरू होगी पाइपलाइन गैस, सिलेंडर की झंझट से मिलेगी मुक्ति

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में जल्द ही पाइपलाइन गैस की सुविधा शुरू होने जा रही है. यह सुविधा चित्रकूट के नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता की पहल पर शुरू होने जा रही है. उन्होंने कुछ माह पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पेट्रोलियम मंत्री को पत्र लिखकर चित्रकूट को भी गैस पाइपलाइन नेटवर्क से जोड़ने की मांग की थी. उनकी इस पहल पर अब केंद्र सरकार की ओर से योजना को लेकर स्वीकृति मिल गई है.

चित्रकूट के लोगों को जल्द ही रसोई गैस के लिए सिलेंडर की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी. उनके घरों तक पाइपलाइन के माध्यम से गैस पहुंचने की तैयारी पूरी हो चुकी है. यह सुविधा उन लोगों को पहले मिलेगी जिनके पास पहले से एलपीजी गैस कनेक्शन मौजूद है. कंपनी घर के बाहर तक पाइपलाइन बिछाएगी, जबकि घर के अंदर की पाइपलाइन की व्यवस्था उपभोक्ताओं को स्वयं करनी होगी. इसके साथ ही घरों में गैस मीटर लगाया जाएगा, जिसके हिसाब से बिल बनेगा.

लोगों को हर महीने गैस सिलेंडर की झंझट से तो राहत मिलेगी ही, साथ ही यह भी उम्मीद है कि मीटर आधारित बिलिंग से खर्च भी कम आएगा. चित्रकूट के नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि लंबे समय से लोग गैस सिलेंडर की डिलीवरी में हो रही देरी और लाइन में लगने की समस्या से परेशान थे. कई बार बुजुर्ग महिलाओं और कामकाजी लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता था, इन परेशानियों को देखते हुए उन्होंने गैस पाइपलाइन की व्यवस्था शुरू कराने के लिए पहल की थी. उन्होंने आगे की जानकारी में बताया कि केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है. अब कंपनी के माध्यम से पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू किया जाएगा.

You Missed

President Droupadi Murmu to take a sortie in Rafale Fighter on October 29
Top StoriesOct 28, 2025

राष्ट्रपति ड्रौपदी मुर्मू 29 अक्टूबर को राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरेंगी

नई दिल्ली: भारतीय सेना के सर्वोच्च कमांडर और राष्ट्रपति ड्रौपदी मुर्मू, बुधवार को भारतीय वायु सेना के लड़ाकू…

Abe assassin pleads guilty as Trump meets with Japan's new prime minister
WorldnewsOct 28, 2025

अबे हत्यारे ने दोष स्वीकार किया जैसे ट्रंप जापान के नए प्रधानमंत्री से मिल रहे हैं

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के आरोपी टेट्सूया यामागामी ने मंगलवार को अपनी दोषसिद्धि की…

Scroll to Top