चंदौली में छठ महापर्व की धूम, अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य
चंदौली में छठ महापर्व का तीसरा दिन आज मनाया गया. इस अवसर पर मुगलसराय में हजारों की संख्या में मानसरोवर और दामोदर दास तालाब पर छठ व्रती पहुंची और अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया. छठ घाट से लेकर शहर के प्रत्येक चौक-चौराहे पर पारा चंदौली पुलिस के जवान तैनात रहे.
छठ व्रती अनुराधा सिंह ने बताया कि वह मानसरोवर तालाब पर 10 वर्षों से छठ पूजा कर रही हैं. मानसरोवर तालाब का व्यवस्था हर साल बहुत अच्छा रहता है. इस बार भी यहां बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि छठ पूजा अपने बेटा-बेटी के लिए किया जाता है. आज हमलोग अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य समय के अनुसार दिए है. पंडित जी के द्वारा भी समय देखकर ही अर्घ्य देने के लिए कहा गया.
शाम साढ़े 5 बजे दिया गया अर्घ्य
वहीं, छठ पूजा देखने आई आराधना गुप्ता ने बताया कि छठ पूजा बहुत बड़ा त्योहार है, छठ घाट पर आकर बहुत अच्छा लगता है. मैं हर साल मानसरोवर तालाब के छठ घाट पर आती हूं. छठ मईया का बहुत मान्यता है, उनका आशीर्वाद हम सबके ऊपर बना रहे. आज हमलोग शाम 3 बजे तक घाट पर आ गए थे और शाम के साढ़े 5 बजे अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. कल अहले सुबह हमलोग घाट पर आ जाएंगे और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही 4 दिवसीय महापर्व का समापन हो जाएगा।
कुल्हड़ में पिलाएगा जाएगा चाय
श्री श्री सूर्य मंदिर छठ पूजा कमेटी के संस्थापक कृष्णा गुप्ता ने बताया कि आज सूर्य मंदिर स्थित मानसरोवर तालाब पर अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया गया. आज हमलोगों को बहुत भाग दौड़ करना पड़ा, ताकि किसी व्रती और उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. यहां सुरक्षा में रेलवे के आरपीएफ जवान और चंदौली पुलिस के जवान मानसरोवर तालाब के सभी जगह पर मौजूद रहे. इसके आलावा सिविल डिफेंस के लोग, स्काउट के लोग और हमारे कमिटी के लोग भी मौजूद रहे. बहुत शांति ढंग से पहला अध्य दिया गया. SDRF की टीम भी यहां लगी रही. छठी मईया की बहुत कृपा रहती है. कल अर्ध्य का दूसरा दिन है. 3 बजे भोर से चारों सेक्टरों में चाय पिलाने का कार्य करेंगे. निशुल्क में गंगाजल, गाय का दूध, आम का पल्लव और पान का पत्ता भी दिया जाएंगा. छठ व्रतिओं को खास कुल्हड़ में चाय पिलाएगा जाएगा.

