Sports

team india virat kohli india vs south africa 1st odi match kl rahul yuzvendra chahal|कोहली की कप्तानी में 6 महीने से बाहर बैठा था ये खिलाड़ी, राहुल ने आते ही दिया ODI में मौका



पार्ल: भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पार्ल में खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावूमा ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला और टीम इंडिया को पहले गेंदबाजी दी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में है, जबकि विराट कोहली 5 साल में पहली बार बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं. विराट कोहली अब किसी भी फॉर्मेट में भारत के कप्तान नहीं हैं. 
6 महीने से बाहर बैठा था ये खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहले वनडे मैच में एक ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में खेलने का मौका मिला है जो 6 महीने तक विराट कोहली की कप्तानी में वनडे टीम से बाहर चल रहा था. युजवेंद्र चहल ही वो खिलाड़ी हैं, जो 6 महीने बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं. केएल राहुल ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के वनडे करियर को एक बार फिर से जिंदा कर दिया.
बुरे दौर के बाद वापसी कर रहा ये खिलाड़ी
साल 2021 युजवेंद्र चहल के लिए अच्छा नहीं रहा. आईपीएल के पहले फेज में खराब प्रदर्शन के चलते युजवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया था. युजवेंद्र चहल के लिए टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल हो गया था, क्योंकि राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिनरों को उन पर तरजीह दी जाती थी. 
राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती के फ्लॉप होने के बाद एक बार फिर युजवेंद्र चहल को नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया गया था और अब जनवरी 2022 में युजवेंद्र चहल ने वनडे टीम में भी वापसी कर ली है. युजवेंद्र चहल का वनडे क्रिकेट में बहुत शानदार रिकॉर्ड है. युजवेंद्र चहल ने 57 वनडे मैचों में 97 विकेट झटके हैं, जिसमें दो बार 5 विकेट हॉल भी शामिल है. 
टीम इंडिया में नए खिलाड़ियों को मौका 
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में वेंकटेश अय्यर को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला है. जबकि श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. भारत की तरह से कप्तान केएल राहुल और शिखर धवन पारी का आगाज करेंगे जबकि स्पिन विभाग से रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है.



Source link

You Missed

google-color.svg
Uttar PradeshDec 20, 2025

टमाटर की नई किस्मों पर रिसर्च, किसानों को मिलेगा फायदा, अपनाएं ये तरीके

Gorakhpur Latest News : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी की एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की छात्राएं खेती को वैज्ञानिक और अधिक लाभकारी…

Scroll to Top