Uttar Pradesh

सरयू तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब, छठ मइया के जयकारों से गूंज उठी अयोध्या

छठ महापर्व के अवसर पर रामनगरी अयोध्या के सरयू घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. यहां परंपरा और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. डूबते हुए सूरज को व्रती महिलाएं अर्घ्य अर्पित कर भगवान सूर्य की पूजा कर रही हैं और कल उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिन का कठिन निराजल व्रत पूर्ण होगा।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरयू घाटों पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं के व्यापक इंतजाम किए गए हैं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग के साथ व्रती महिलाओं के लिए विशेष रूप से बेदी भी बनाई गई हैं घाटों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है छठ पूजा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु सरयू तट पर पहुंचकर सूर्य देव की आराधना कर रहे हैं।

व्रती महिलाएं अपने परिवार के सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना के साथ अर्घ्य अर्पित कर पूजा-पाठ में लीन हैं छठ महापर्व के पावन अवसर पर रामनगरी भक्ति और उल्लास से सराबोर है. अयोध्या पहुंची महिलाओं ने बताया कि छठ पूजा का महिमा कई लोग अच्छा वर्क पाने के लिए यह व्रत करते हैं तो कई लोग पुत्र रत्न की प्राप्ति के लिए व्रत रखते हैं।

घाटों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से साफ सफाई की गई है. व्यवस्थाएं बहुत अच्छी है. किसी प्रकार हम लोगों को कोई दिक्कत नहीं है. व्रत रहने वाली महिला श्रद्धालु गरिमा ने बताया कि हम पिछले 5 वर्षों से व्रत कर रहे हैं. हमारे सभी मनोकामना छठी माता ने पूरा किया है. अभी हम लोग उगते सूरज को अर्घ्य देंगे. सुबह सूर्योदय के दौरान भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे. उसके बाद व्रत पूरा होगा.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 27, 2025

छठ पूजा 2025: सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ा जनसैलाब! बलिया के घाटों पर गूंजे छठी मइया के गीत, रोशन हुई पूरी नगरी

बलिया में छठ महापर्व के चलते पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. गांव-गांव से लेकर घाटों तक महिलाएं श्रद्धा…

Scroll to Top