जबलपुर के रहने वाले और हाजी के साथी राजा हाशमी (39) को नसरिंगपुर जिले से रविवार को एक ऑपरेशन के दौरान पकड़ लिया गया है। इस बारे में पांधारीनाथ पुलिस स्टेशन के हाउस ऑफिसर अजय राजोरिया ने पत्रकारों को जानकारी दी।
हाशमी के खिलाफ इंदौर और जबलपुर में सात मामले दर्ज हैं, जिसमें से एक मामला हाजी के साथी होने के नाते है। इसके अलावा भारतीय न्याय संहिता के तहत भी मामले दर्ज हैं। इसके अलावा हाजी के दो अन्य साथियों पंकज जैन और अक्षय कुमार के खिलाफ भी मामले दर्ज हैं, जो खुद को पत्रकार बताते हैं।
हाजी को 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था, और अब पंकज जैन और अक्षय कुमार की तलाश की जा रही है। इसके लिए भी 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

