Uttar Pradesh

छह महीने से अपनी ही बेटियों की लूट रहा था आबरू, अब बेटे ने पिता को तलवार से काट, फिर मार दी गोली

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी ही दो नाबालिग बेटियों के साथ घिनौना काम किया था. उनके बेटे और भतीजे ने इसका विरोध किया, जिससे विवाद हो गया. इस विवाद के दौरान बेटे और भतीजे ने पिता पर तलवार और तमंचे से हमला किया, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई.

मथुरा के कोसी थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई है. जानकारी के अनुसार, पवन नाम का यह पिता राजस्थान के डीग निवासी था. वह नशे का आदी था और अक्सर अपने बच्चों के साथ हिंसक और असामाजिक व्यवहार करता था. उसकी पत्नी की 2014 में मौत हो चुकी थी. पवन की दो बेटियां (14 और 13 वर्ष) और एक बेटा (15 वर्ष) हैं. पिछले समय से ही वह अपनी ही दो नाबालिग बेटियों के साथ दुष्कर्म कर रहा था. रिपोर्ट्स के अनुसार, दिवाली पर भी उसने बेटियों के साथ गंदी हरकत की थी, जिसके बाद बेटे-बेटियों ने घर छोड़ दिया था और दोनों अपने भाई के साथ अपनी बुआ के यहां कोसी आ गए थे.

रविवार को पवन रिश्तेदारों के घर पहुंचा और बच्चों पर गाली-गलौच करने लगा. बेटे और भतीजे ने उसे रोकने की कोशिश की. इस दौरान पवन ने तमंचा निकालकर धमकाने की कोशिश की, लेकिन भतीजे ने इसे छीन लिया. बेटे ने वहीं रखी तलवार से पवन पर हमला किया और चचेरे भाई ने तमंचे से गोली मार दी. गोली लगने से पवन की मौके पर ही मौत हो गई.

गोपालबाग चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और आरोपी बेटे व भतीजे को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. घटना में इस्तेमाल तलवार और तमंचा बरामद किए गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद सीओ भूषण वर्मा फोर्स समेत मौके पर पहुंच गए. इस दौरान कोसी थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और परिवार के सभी सदस्यों से जानकारी ली जा रही है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

You Missed

Chinese nationals arrested in Georgia over $400K uranium smuggling plot
WorldnewsOct 27, 2025

चीनी नागरिकों को जॉर्जिया में $400,000 के यूरेनियम तस्करी साजिश में गिरफ्तार किया गया

नई दिल्ली: जॉर्जिया की सरकारी सुरक्षा सेवा ने बताया है कि उन्होंने चीनी नागरिकों के खिलाफ बड़े पैमाने…

authorimg
Uttar PradeshOct 27, 2025

मेरठ वायु गुणवत्ता: यूपी के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक मेरठ में कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 280 के करीब पहुंच गया है, जिससे हवा जहरीली हो गई है।

मेरठ में वायु प्रदूषण की स्थिति खतरनाक बनी हुई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में पिछले एक…

Scroll to Top