Uttar Pradesh

छठ पर्व पर यात्रियों को आगरा रेल मंडल का तोहफा, 62 विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू, यहां देखें चार्ट रूट

उत्तर प्रदेश के आगरा में आगरा मंडल से 62 स्पेशल ट्रेनों का संचलन शुरु किया गया है. छठ पर्व को देखते हुए यह तोहफा रेल मंडल द्वारा दिया गया है. ट्रेनों में अत्यधिक संख्या को देख बिहार, बनारस, मुंबई आदि रुट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है. यात्रा करने में यात्रियों को कोई समस्या ना हो इसे लेकर कदम उठाया गया है. रेल मंडल ने अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर लगाया है.

रेल मंडल पिछले कई त्योहारों को देखते हुए लगातार स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. छठ पर्व को लेकर स्टेशनों पर अच्छी खासी भीड़-भाड़ देखने को मिल रही थी. आगरा रेल मंडल ने जिस रूट पर अत्यधिक संख्या वहां अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों को बढ़ाया है. रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार, पटना, बनारस, मुंबई आदि रूट पर अत्यधिक ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है. अतिरिक्त टिकट काउंटर भी बनाए गए हैं आगरा रेल मंडल की जन संपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि स्टेशनों पर अत्यधिक भीड़ और यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर बनाए गए हैं जिससे लोगों को लंबी लाइन में नहीं लगना पड़े. हेल्प डेस्क भी लगाई गई है. यात्रियों की हर एक सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्पेशल टीम लगी हुई है. छठ को लेकर फिलहाल ट्रेनों और स्टेशनों पर भीड़ देखने को मिल रही है. उन्होंने बताया कि यदि जरूरत पड़ी तो और अधिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. पीआरओ श्रीवास्तव ने कहा कि भीड़ और ट्रेनों में होने वाली वेटिंग को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है, जरूरत के हिसाब से हर एक सुविधा दी जा रही है, फिलहाल 62 स्पेशल ट्रेन संचालित हैं।

62 स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रा होगी सुगम आगरा रेल मंडल की जन संपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में त्यौहार को देखते हुए अब 62 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. छठ पूजा को लेकर अभी भी स्टेशनों और ट्रेनों में भीड़ देखी जा रही थी. जिस कारण अतिरिक्त ट्रेनों को शुरू किया गया है. यात्रियों को कोई समस्या ना हो इसे लेकर रेल मंडल लगातार पिछले कई दिनों से स्पेशल ट्रेनों की संख्या में इजाफा कर रहा है. त्यौहार पर यात्री आराम से यात्रा कर अपने घर जा सकेंगे.

You Missed

MP Cabinet minister's remark on harassment of Australian women cricketers in Indore sparks controversy
Top StoriesOct 26, 2025

इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों पर हिंसा के आरोपों पर मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री के बयान से विवाद बढ़ गया है

भोपाल: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयानों ने इंदौर…

Satara Doctor Suicide Sparks Political Clash in Maharashtra
Top StoriesOct 26, 2025

महाराष्ट्र में सतारा डॉक्टर की आत्महत्या से राजनीतिक टकराव बढ़ गया है

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को सतारा डॉक्टर आत्महत्या मामले को लेकर विपक्ष की आलोचना की।…

Scroll to Top