Uttar Pradesh

जमीन कब्जे के विरोध में ग्रामीणों का धरना, महिलाओं ने दी चेतावनी-अब भेड़-बकरियां लेकर आएंगे दफ्तर।

फिरोजाबाद में जमीन कब्जे के विरोध में ग्रामीणों का धरना, महिलाओं ने दी ये बड़ी चेतावनी

फिरोजाबाद के दबरई स्थित डीएम कार्यालय के सामने गांव नगला मवासी के लोग लगातार धरना दे रहे हैं। गांव के ही व्यक्ति कैलाश लोधी ने बताया कि गांव के किसानों की जमीन पर अवैध रूप से भू माफिया कब्जा कर रहे हैं। इसकी शिकायत पहले भी प्रशासन से की गई थी और धरना प्रदर्शन भी हुआ था, तब प्रशासन के लोगों ने आकर आश्वासन दिया था कि जमीन से कब्जा हटवाया जाएगा। इसके बाद जमीन पर जाकर अधिकारियों ने अवैध कब्जा हटाने के लिए निशान भी लगा दिए थे।

लेकिन 15 दिनों से चल रहे इस धरने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। गांव के किसान सनी ने बताया कि उनकी भी जमीन पर भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया है। ऐसे करीब 7 से 8 किसान हैं जिनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि अगर जल्दी ही हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हम आमरण अनशन करेंगे। गांव के अन्य लोगों ने भी कहा कि वे सुबह से धरने पर आ जाते हैं और शाम तक धरने पर रहते हैं।

धरने पर बैठी महिला मीना देवी ने कहा कि गांव के लोगों की जमीन पर भू माफिया जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं। इसको लेकर गांव की हजारों महिलाएं यहां धरने पर बैठी हैं। यहां सभी अधिकारी बहरे हो चुके हैं। इतने दिन से हम और हमारे बच्चे यहां धरने पर आकर बैठते हैं। अपनी मांग कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन पूरी तरह से अंधा और बहरा हो चुका है। अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई और कब्जा नहीं हटवाया तो सभी महिलाएं अपनी भेड़ बकरियां लेकर यहां आएंगी और ऑफिसों में छोड़ देंगे। इसलिए हमारी मांग पूरी करो और जमीन से कब्जा हटवाया जाए।

You Missed

JD(U) expels 16 rebels, including sitting MLA, two former MLAs, ahead of Bihar Assembly polls
Top StoriesOct 26, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों से पहले जेडीयू ने 16 विद्रोही, जिनमें बैठे विधायक, दो पूर्व विधायक शामिल, को निष्कासित किया

बुलो मंडल ने गोपालपुर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। मंडल ने कहा, “मैंने पहले ही अपनी…

authorimg
Uttar PradeshOct 26, 2025

गाजियाबाद समाचार : छठ पर इस रूट से हिंडन घाटों की ओर न जाएं, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, चेक करें आपका रास्ता खुला है या बंद?

गाजियाबाद में छठ पर्व के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन लागू, जानिए कौन-सा रास्ता रहेगा बंद छठ का पावन पर्व…

Scroll to Top