Uttar Pradesh

गाजियाबाद समाचार: राष्ट्रपति मुर्मु ने यशोदा मेडिसिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया, बोली-यहां हैं बेहतरीन सुविधाएं

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने अत्याधुनिक स्वास्थ्य संस्थान यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन किया. इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल भी मंच पर मौजूद रहे. राष्ट्रपति ने अस्पताल के विभिन्न सेक्शन का निरीक्षण किया और यहां उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं की जानकारी ली. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में आना मुझे हमेशा खुशी देता है. यशोदा मेडिसिटी ने कोविड-19 महामारी के दौरान बेहतरीन कार्य किया. यहां मरीजों की सही देखभाल होती है. यह उत्तर भारत का एक प्रमुख चिकित्सा केंद्र बनेगा. उन्होंने आगे कहा कि यशोदा मेडिसिटी के बारे में सुनकर अच्छा लगा कि यहां स्वास्थ्य सेवाएं विश्वस्तरीय स्तर पर विकसित की जा रही हैं. पीएन अरोड़ा जी ने अपनी मां के नाम पर इस अस्पताल का नाम रखा है, इसके लिए मैं उनकी सराहना करती हूं. यहां कैंसर सहित कई गंभीर बीमारियों के इलाज की बेहतरीन सुविधाएं हैं.

राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि सरकार और देश के 140 करोड़ नागरिकों के साथ मिलकर ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जा सकता है. स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना सरकार की प्राथमिकता है, लेकिन निजी स्वास्थ्य संस्थानों की भूमिका भी बेहद अहम है. हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिलनी चाहिए क्योंकि सभी देशवासी देश की प्रगति में सहभागी है. उन्होंने कहा कि यहां वर्ल्ड क्लास स्तर का स्वास्थ्य संस्थान बनाया गया है, जिससे लोगों को विदेश इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने यशोदा ग्रुप की सराहना करते हुए कहा कि हर बड़ी यात्रा व्यक्तिगत पीड़ा से शुरू होती है. पीएन अरोड़ा जी ने अपनी मां की बीमारी के समय जो दर्द देखा, उसी ने उन्हें इस क्षेत्र में योगदान के लिए प्रेरित किया. आज वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब इलाज चिंता का कारण नहीं रहा, बल्कि आयुष्मान योजना जैसी योजनाओं से यह आम लोगों के घर तक पहुंच रहा है. देश में अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग इस योजना से लाभान्वित हुए हैं.

राजनाथ सिंह ने यह भी बताया कि देश में अब 800 मेडिकल कॉलेज हैं और मेडिकल सीटों की संख्या 20 हजार से अधिक हो गई है. उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और इसके लिए नागरिकों का स्वस्थ होना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि यह अस्पताल देश के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और यहां की सेवाएं देश के लोगों के लिए एक मिसाल बनेंगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति मुर्मु का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रपति जी का जीवन इस बात की प्रेरणा है कि शून्य से शिखर की यात्रा कैसे की जाती है. उन्होंने बताया कि यशोदा मेडिसिटी के निर्माण से 5000 से अधिक लोगों को रोजगार मिला है. यह अस्पताल इन्वेस्ट यूपी के तहत हस्ताक्षरित एमओयू का परिणाम है. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीते आठ वर्षों में 42 नए मेडिकल कॉलेज और दो एम्स स्थापित किए गए हैं. आज 25 करोड़ से अधिक लोग गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि यशोदा मेडिसिटी ने यह साबित किया है कि सेवा की भावना से किया गया काम न केवल इलाज देता है, बल्कि उम्मीद भी जगाता है.

वहीं इस मौके पर पीएन अरोड़ा ने कहा कि सबके प्यार और सबके सहयोग के साथ ही प्रभु के आशीर्वाद से यह हॉस्पिटल बनकर तैयार हुआ है. उनका सपना था कि यहां वर्ल्ड क्लास स्तर का ऐसा स्वास्थ्य संस्थान बने, जिससे लोगों को विदेश इलाज के लिए नहीं जाना पड़े. आज राष्ट्रपति ने भी यहां पहुंचकर हमें आशीर्वाद दिया है.

बता दें कि यशोदा मेडिसिटी को प्रदेश का एक बड़ा हेल्थ हब बताया जा रहा है. यह अस्पताल कुल 1200 बेड क्षमता वाला होगा, जबकि पहले चरण में 600 बेड के साथ संचालन शुरू किया जाएगा. अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी, रोबोटिक ट्रेनिंग सेंटर, क्रिटिकल केयर यूनिट, हार्ट सेंटर, और कई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए गए हैं. यशोदा ग्रुप ने इसे एक विश्वस्तरीय मेडिकल सेंटर के रूप में विकसित किया है, जहां देश-विदेश के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम सेवाएं देगी.

You Missed

बुज़ुर्ग सिख का PAK गांव दौरा, हिंदू-सिख न मिले, वीडियो देख आंसू रुकेंगे नहीं
Uttar PradeshOct 26, 2025

गोला रेलवे क्रॉसिंग पर सेतु निर्माण के चलते 29 अक्टूबर से 16 नवंबर तक बंद, प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग जारी किया

गोला रेलवे क्रॉसिंग पर सेतु निर्माण के चलते 29 अक्टूबर से 16 नवंबर तक बंद लखीमपुर खीरी जिले…

Waqf Act will be thrown into dustbin if INDIA bloc voted to power in Bihar: Tejashwi Yadav
Top StoriesOct 26, 2025

बिहार में INDIA गठबंधन की जीत की सूरत में वक्फ अधिनियम को ध्वस्त कर दिया जाएगा: तेजस्वी यादव

शनिवार को आरजेडी के विधान परिषद सदस्य मोहम्मद क्वारी सोहाब ने एक विवाद पैदा कर दिया जब उन्होंने…

Georgia chicken farm reports bird flu outbreak affecting 140,000 birds
HealthOct 26, 2025

जॉर्जिया में एक चिकन फार्म ने बताया है कि 140,000 चिकनों को प्रभावित करने वाली मुर्गी फ्लू की बीमारी का मामला सामने आया है।

नई दिल्ली: अमेरिका में एक जॉर्जिया की मुर्गा उत्पादक कंपनी हाईली पैथोजेनिक अवियन इन्फ्लुएंजा (एचपीएआई), या जिसे मुर्गा…

Scroll to Top