Uttar Pradesh

किसानों की बल्ले-बल्ले! 50% सब्सिडी पर मिल रहे ये बीज, दोगुना हो जाएगी इनकम, फटाफट उठाएं लाभ

कानपुर में रबी सीजन की शुरुआत, किसानों के लिए नई उम्मीदें

कानपुर नगर और देहात के किसानों के लिए इस समय रबी सीजन नई उम्मीदें लेकर आया है. कृषि विभाग की ओर से शुरू की गई योजनाएं और अनुदान योजनाएं किसानों की आमदनी बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभा सकती हैं. उप कृषि निदेशक डॉक्टर आर.एस. वर्मा ने बताया कि इस समय जनपद में दलहनी और तिलहनी फसलों की बुवाई के लिए मौसम बिल्कुल अनुकूल है. अगर किसान गेहूं जैसी पारंपरिक फसलों के साथ चना, मटर, सरसों और राई जैसी फसलों की बुवाई बढ़ाएं, तो उत्पादन के साथ-साथ आमदनी में भी दोगुनी बढ़ोतरी संभव है.

कृषि विभाग ने बताया कि जनपद के सभी राजकीय कृषि बीज भंडारों पर उच्च गुणवत्ता वाले बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध हैं. चना की किस्म RVG-204, मटर की IPFD-9-2 और IPFD-12-2 तथा राई/सरसों की गिरिराज, PM-32, CS-61 और CS-58 जैसी प्रजातियां किसानों के लिए विशेष रूप से रखी गई हैं. खास बात यह है कि राई और सरसों के मिनीकिट किसान निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं, जिसके लिए ऑनलाइन पोर्टल के जरिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इस बार सरकार चाहती है कि किसान दलहनी-तिलहनी फसलों के क्षेत्र में ज्यादा रुचि लें ताकि आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूती मिल सके.

किसानों को मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. उप कृषि निदेशक डॉक्टर आर.एस. वर्मा ने कहा कि किसानों को खरीफ फसल के अवशेषों को जलाने से बचना चाहिए. ऐसा करने से न केवल मिट्टी की उर्वरा शक्ति घटती है, बल्कि वातावरण में प्रदूषण भी बढ़ता है. उन्होंने सलाह दी कि किसान खेतों में पूसा डी-कम्पोजर का प्रयोग करें, जिससे मिट्टी में जैविक तत्वों की मात्रा बढ़ेगी और अगली फसलों का उत्पादन भी बेहतर होगा. इसके साथ ही फसलों की लाइन से बुवाई करने की सलाह दी गई है ताकि सिंचाई, खाद डालने और खरपतवार नियंत्रण में आसानी हो.

कृषि विभाग ने बताया कि इस बार एम.एस.पी. यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहनी और तिलहनी फसलों की सरकारी खरीद की जाएगी. इससे किसानों को फसल का उचित मूल्य मिलेगा और बाजार के उतार-चढ़ाव से नुकसान की संभावना कम रहेगी. विभाग ने उम्मीद जताई है कि अगर किसान सरकारी योजनाओं और वैज्ञानिक तकनीकों को अपनाते हैं तो कानपुर जिला रबी उत्पादन में प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल हो सकता है. बीज भंडारों पर बढ़ी किसानों की भीड़, कई किसान अनुदानित बीज खरीदने के साथ राइजोबियम कल्चर भी ले रहे हैं ताकि मिट्टी की गुणवत्ता और फसल उत्पादन दोनों बेहतर हो सकें.

कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि अब किसानों को पारंपरिक फसलों तक सीमित नहीं रहना चाहिए. दलहनी और तिलहनी फसलें न केवल मिट्टी की सेहत सुधारती हैं बल्कि बाजार में इनकी मांग लगातार बढ़ रही है. आने वाले समय में अगर किसान फसल विविधीकरण पर ध्यान दें तो कानपुर और आसपास के इलाके आत्मनिर्भर कृषि मॉडल का उदाहरण बन सकते हैं.

You Missed

Multiple suspects arrested in $102 million crown jewels heist at Paris’ Louvre
WorldnewsOct 26, 2025

पेरिस के लौवर में 102 मिलियन डॉलर की क्राउन ज्वेल्स चोरी मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

लूव्रे संग्रहालय में चोरी हुई राजकीय आभूषणों के मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी…

पोटाश गन इस्तेमाल करके फंसीं तान्या, वीडिया वायरल होने के बाद शिकायत दर्ज
Uttar PradeshOct 26, 2025

जमीन कब्जे के विरोध में ग्रामीणों का धरना, महिलाओं ने दी चेतावनी-अब भेड़-बकरियां लेकर आएंगे दफ्तर।

फिरोजाबाद में जमीन कब्जे के विरोध में ग्रामीणों का धरना, महिलाओं ने दी ये बड़ी चेतावनी फिरोजाबाद के…

Scroll to Top