Uttar Pradesh

सुबह-सुबह घर में घुसी पुलिस, पूछी- घूंघट में कौन है ये? कहा- राजू की पत्नी, नाम सुनते ही पहना दी हथकड़ी

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बंगाल पुलिस ने आरोपित को पकड़ने के लिए घर पहुंची, लेकिन दरवाजे पर करीब 10 घंटे तक खड़ी रही. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए दबाव बनाया, लेकिन घर की महिलाओं ने आरोपित को साड़ी पहनकर घूंघट में बैठे हुए बताया. जब पुलिस ने घूंघट हटाने को कहा, तो घर की महिलाओं ने कहा कि यह राजू की पत्नी है. लेकिन जब पुलिस ने कहा कि नाम बताइए, तो सारा भेद खुल गया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बंगाल के आसनसोल निवासी सेवानिवृत चीफ इंजीनियर अमल मन्ना को धमकाकर जून में साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. अमल को करीब तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा रहा और 3.86 करोड़ रुपये ठग लिए. पूरे मामले को लेकर बंगाल साइबर ब्रांच के दारोगा दीपांकर देवनाथ ने बताया कि जांच में शाहजहांपुर के अभिषेक का नाम सामने आया, जिसे गिरफ्तार करने के लिए तीन दिन पहले बंगाल पुलिस आई थी. बुधवार की रात को 10 बजे बंगाल पुलिस ने अभिषेक के घर दबिश दी. इस दौरान घर के महिलाओं का कहना था कि घर में सिर्फ भांजा राजू और महिलाएं हैं. फिर गुरुवार सुबह 8 बजे स्थानीय पुलिस की मदद से दरवाजा खुलवाया गया तो आरोपित साड़ी पहनकर बैठा था. उसे कोर्ट में पेश करने के बाद तीन दिन की रिमांड पर लेते हुए उसे बंगाल ले गई.

You Missed

Study links contaminated meat to UTIs in Southern California residents
HealthOct 25, 2025

दक्षिणी कैलिफोर्निया के निवासियों में यूरिनरी ट्रैक्ट संक्रमण से जुड़ा एक अध्ययन मांस के प्रदूषण को जोड़ता है

न्यूयॉर्क, 24 अक्टूबर (एवाम का सच) – मूत्राशय की संक्रमण (यूटीआई) अक्सर महिलाओं और बुजुर्गों को पीड़ित करते…

Scroll to Top