सुल्तानपुर में पुलिस अधिकारी की हिस्ट्रीशीटर प्रधान पति के साथ जन्मदिन मनाने की तस्वीर ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है.
यूपी के सुल्तानपुर में इन दिनों एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. ये तस्वीर है कूरेभार थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह की जिसने सबको हैरान कर दिया है. तस्वीर में थानाध्यक्ष अपने जन्मदिन समारोह में हिस्ट्रीशीटर प्रधान पति को केक खिलाते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे है. जैसे ही ये फोटो वायरल हुई तो लोगों की कई प्रतिक्रियाएं भी सामने आई. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है.
पार्टी में शामिल हुए थे कई जाने-माने चेहरे जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह का जन्मदिन 23 सितंबर को था. दावा किया गया कि जहां उन्होंने जिले के एक होटल में सिविल ड्रेस में समारोह आयोजित किया. इस पार्टी में कई जाने-माने लोग शामिल हुए थे. जिनमें हिस्ट्रीशीटर प्रधान पति राजेश भी मौजूद थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, थानाध्यक्ष ने हाल ही में राजेश की हिस्ट्रीशीट खोली थी, जिसका नंबर 2A है. सूत्रों का दावा है कि हिस्ट्रीशीट न खोलने के लिए लाखों रुपये की डील हुई थी, लेकिन पुलिस अधीक्षक की सख्ती के कारण कार्रवाई हुई. जब प्रधान पति को यह जानकारी मिली, तो उन्होंने मौजूदा SO से शिकायत की. इस पर थानाध्यक्ष ने कहा कि कार्रवाई पूर्व SHO द्वारा की गई थी और उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया.
मामले पर पुलिस अधिकारी फिलहाल कोई बयान नहीं दे रहे हैं. वहीं, थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह का कहना है कि वायरल फोटो अंबेडकर जयंती के समय की है और हिस्ट्रीशीट मई में खोली गई थी. बहरहाल सच्चाई जो भी हो लेकिन एक सवाल जरूर उठ रहा है कि जिस व्यक्ति की हिस्ट्रीशीट खुद थानाध्यक्ष ने खोली, उससे आखिर इतनी करीबी क्यों है?

