Uttar Pradesh

हमास की भगत सिंह से तुलना… कांग्रेस एमपी इमरान मसूद ये क्या कह गए, बोले- ‘वो अपनी जमीन के लिए लड़ रहे हैं’

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बयान विवादित, भाजपा ने किया आलोचना

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद फिर से मीडिया की सुर्खियों में छा गए है. उनका हाल में दिया एक बयान उनके लिए सुर्खियों में आने की वजह बन गया है. दरअसल, इमरान मसूद एक पॉडकास्ट शो में पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक सवाल के जवाब में शहीद भगत सिंह की तुलना आतंकवादी समूह ‘हमास’ से कर दी.

भाजपा ने कांग्रेस सांसद के इस बयान की आलोचना की. साथ ही, उनके बयान को स्वतंत्रा सेनानियों का अपमान बताया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद हाल ही में एक पॉडकास्ट शो में शामिल हुए थे. इस दौरान एंकर ने कांग्रेस नेता इमरान मसूद से कहा कि हमास एक आतंकवादी संगठन है, तो इस सवाल पर मसूद भड़क गए.

उन्होंने तुरंत कहा, अरे आप क्या बात कर रहे हैं? क्या भगत सिंह भी आतंकवादी थे? जब एंकर ने उनके बयान पर आपत्ति जताते हुए पूछा कि क्या भगत सिंह और हमास के बीच तुलना की जा सकती है, तो मसूद ने कहा, ‘हां बिल्कुल, सही बात कर रहा हूं मैं.’ इसके बाद इमरान मसूद ने कहा, ‘वे अपनी जमीन के लिए लड़ रहे हैं. भगत सिंह भी अपनी जमीन के लिए लड़ रहे थे. भगत सिंह भी अपनी जमीन के लिए शहीद हुए थे.’

उन्होंने कहा कि इजरायल कब्जाधारी है. जब इस बात पर एंकर से विवाद होने लगा तो कांग्रेस सांसद ने कहा कि आपके लिए हमास एक आतंकवादी संगठन है. जबकि, मेरा मानना है कि हमास अपनी आजादी के लिए लड़ रहा है. आप उनके द्वारा बंधक बनाए गए 250 लोगों को देख रहे हैं. लेकिन आप इजरायल द्वारा मारे गए 1 लाख लोगों को नहीं देख रहे हैं.

इमरान मसूद के इस बयान पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, ‘बोटी-बोटी वाले इमरान मसूद हमास की तुलना भगत सिंह जी से कर रहे हैं. यह सभी स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है.’

पूनावाला ने आगे लिखा कि लेफ्ट और कांग्रेस आतंकी समूहों का महिमामंडन करते हैं और गांधी परिवार को महान दिखाने के लिए हमारे सभी नायकों को कमजोर करते हैं. उन्होंने याद दिलाया कि पहले कन्हैया कुमार ने भी भगत सिंह की तुलना लालू यादव से की थी. पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी चंद्रशेखर आजाद जी, सावरकर जी, पटेल जी, बिरसा मुंडा जी का अपमान किया है.

7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल पर बोला था हमला, जिसमें करीब 1,200 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और 250 लोगों को बंधक बना लिया था. इस हमले से बौखलाए इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया था. इजराइल ने गाजा में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई शुरू की, जिसमें 67,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं और एक गंभीर मानवीय संकट पैदा हो गया है.

You Missed

EC fast-tracks process, directs state officials to make SIR preparations
Top StoriesOct 24, 2025

चुनाव आयोग ने प्रक्रिया को तेज किया, राज्य अधिकारियों को एसआईआर तैयारियों के लिए निर्देश दिया

नई दिल्ली: भारतीय चुनाव आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य चुनाव अधिकारियों (सीईओ) को…

authorimg
Uttar PradeshOct 24, 2025

यूपीपीसीएल न्यूज़: बिजली विभाग में 1 रुपया नहीं देनी पड़ेगी घूस, आ रही है 41 साल पुरानी व्यवस्था, हरी पत्ती नहीं होगी नसीब

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित 9 शहरों में बिजली विभाग एक बार फिर से पुरानी व्यवस्था को…

Scroll to Top