नई दिल्ली: टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में कप्तानी से इस्तीफा देकर वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान कर दिया. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट की भी कप्तानी छोड़ देंगे, जिसमें उनका बेहद शानदार रिकॉर्ड है. विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट कप्तानी छोड़ने की वजह को लेकर अब कई तरह की बातें होने लगीं हैं.
पूर्व क्रिकेटर का बड़ा खुलासा
विराट कोहली (Virat Kohli) की टेस्ट कप्तानी के लंबे समय तक चलने की उम्मीद थी, लेकिन कोहली ने सबको चौंकाते हुए अचानक बड़ा फैसला लिया और टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी. विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने बड़ा बयान दिया है.
राहुल और रोहित पर लगाए गंभीर आरोप
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने केएल राहुल और रोहित शर्मा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जिस तरह से सभी ने इस फैसले को स्वीकार कर लिया, ऐसा लग रहा है कि मानो ये इस इंतजार में थे कि कब विराट कोहली कप्तानी छोड़ते हैं.
राशिद लतीफ ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अब अगला टेस्ट कप्तान चुनने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. राशिद लतीफ ने कहा कि रोहित शर्मा इतने अनफिट हैं कि उन्हें टेस्ट कप्तान नहीं बनाया जा सकता, जबकि केएल राहुल टीम की अगुवाई करने के लायक नहीं हैं.
राहुल कप्तानी के लायक नहीं
राशिद लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल कॉट बिहाइंड पर कहा, ‘कोहली ग्लोबल स्टार है, अब आप किसे कप्तान बनाओगे? रोहित फिट नहीं है, वह इंजरी के चलते पूरे दक्षिण अफ्रीकी दौरे से बाहर हो गया, जो दिखाता है कि वह कितना अनफिट है. राहुल कप्तानी के लायक नहीं है, और मुझे ये खिलाड़ी समझ ही नहीं आ रहे हैं.’
राशिद लतीफ ने कहा, ‘मैंने सबकी प्रतिक्रिया देखी है, राहुल, रोहित सभी ने इसे स्वीकार कर लिया. अगर आप उन्हें इतना ही अच्छा मानते हैं, तो आपने उनका इस्तीफा कैसे स्वीकार कर लिया. ऐसा लग रहा है कि ये इस इंतजार में ही थे कि कब विराट कप्तानी छोड़े.’
टीम इंडिया को होगा बड़ा नुकसान
राशिद लतीफ ने कहा, ‘जिस तरह से विराट कोहली से वनडे कप्तानी ली गई थी, वह सही नहीं था. जो कुछ हुआ, वह भारत, विराट कोहली और सौरव गांगुली के लिए ठीक नहीं हुआ. ऐसा नहीं होना चाहिए था. अगर आप किसी खिलाड़ी की कप्तानी वापस लेते हैं टीम की हार के बाद तो समझ आता है, अगर विराट ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है, तो उसने आपको सॉलिड जवाब दिया होगा.’
राशिद लतीफ ने कहा, ‘गांगुली या BCCI में कोई और इसको हजम नहीं कर पाया होगा. आप चाहे जिसे ले आएं, दुनिया में इस समय विराट कोहली से बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं है. जिस दिन वह रन बनाएंगे, यह एकदम परफेक्ट जवाब होगा सभी के लिए. यह परफॉर्मेंस के बारे में नहीं है, बात यहां इगो की है, यह टायटैनिक है और यहां बस एक टायटैनिक है और वह है विराट कोहली.’
विराट कोहली का रिकॉर्ड
बतौर कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है. विराट कोहली ने टीम इंडिया की कमान 68 टेस्ट मुकाबलों में संभाली है, जिसमें से उन्होंने 40 टेस्ट में जीत हासिल की है और 17 टेस्ट हारे हैं. विराट के अलावा किसी भी भारतीय कप्तान ने इतने टेस्ट मुकाबले नहीं जीते हैं, यह किसी भी भारतीय कप्तान का यह रिकॉर्ड है. दूसरे नंबर पर 60 टेस्ट में 27 टेस्ट जीत के साथ महेंद्र सिंह धोनी हैं, बाद में सौरव गांगुली 49 टेस्ट में 21 जीत के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
बतौर कप्तान विराट कोहली
मैच : 68जीत : 40हार : 17ड्रॉ : 11
कोहली के आस-पास भी कोई नहीं
विराट कोहली ने बतौर कप्तान अपनी बल्लेबाजी के भी जौहर दिखाए हैं. विराट ने 68 टेस्ट मैचों की 113 पारियों में 54.80 की औसत से 5864 रन बनाए हैं. विराट ने बतौर कप्तान 20 शतक जड़े हैं और 18 अर्द्धशतक लगाए हैं. बतौर कप्तान रनों के मामले में भी विराट बाकी सभी कप्तानों से काफी आगे हैं. विराट के बाद 60 टेस्ट में 3454 रनों के साथ महेंद्र सिंह धोनी का नंबर आता है. वहीं तीसरे नंबर पर 47 टेस्ट में 3449 रनों के साथ महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर मौजूद हैं.
Who Is Daniel Diemer? About the ‘Percy Jackson’ Star Who Plays Tyson – Hollywood Life
Image Credit: Disney Daniel Diemer has been on the rise in film and TV for years, but Percy…

