उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पिता की लापरवाही के चलते बेटी की मौत हो गई. पिता ने शराब के नशे में बेटी को डराने के लिए कुएं में लटका दिया, लेकिन हाथ से रस्सी छूट गई और बेटी कुएं में गिर गई. इस हादसे में बेटी की मौत हो गई.
यह पूरा मामला मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र का है. बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के फुलरुवा निवासी श्रवण कुमार की पत्नी की करीब छः साल पहले मौत हो चुकी है. पत्नी की मौत के ग़म में श्रवण कुमार शराब पीने लगा और हमेशा शराब पीकर घर आता था. बीती रात जब श्रवण कुमार घर फिर से शराब पीकर पहुंचा और घर में फिर से शराब पीने लगा तो उसकी 12 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी ने शराब पीने से मना किया. लेकिन श्रवण कुमार नहीं माना और शराब पीने लगा. इसी बात को लेकर पिता और पुत्री में कहा सुनी हो गई.
इस बात से नाराज श्रवण कुमार अपनी पुत्री को डराने के लिए पहले घर के पास स्थित कुएं के पास ले गया और फिर रस्सी से बांधकर उसे कुएं में लटका दिया. इस बीच लक्ष्मी मदद के लिए चिल्लाती रही. लेकिन उसकी मदद के लिए कोई नहीं आया. बताते हैं कि शराब पीने के बाद अक्सर पिता पुत्री में इसी तरह विवाद होता रहता था. लेकिन इस बार तो श्रवण कुमार ने मानवता की सारी हद पार कर दी.
शराब के नशे में श्रवण कुमार के हाथ से रस्सी छूट गई और लक्ष्मी कुएं में जा गिरी. बेटी को कुएं में गिरा देख श्रवण कुमार के पैरों तले जमीन खिसक गई और वह आनन फानन में बेटी को बचाने के लिए कुएं में कूद गया. इसी बीच जब कुएं में आवाज हुई तो गांव वाले भाग कर मौके पर पहुंचे. बेटी लक्ष्मी की मौत और पिता श्रवण कुमार के जेल जाने के बाद अब घर में महज छह साल का बेटा सत्यराम ही बचा है.
मामले को लेकर पुलिस ने पिता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में हुई है, जो कि एक दिल दहला देने वाली घटना है.