Uttar Pradesh

गाजियाबाद में हुआ एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति ने चटाई में पटाखा डालकर उसमें आग लगा दी और फिर उसे फटाने का प्रयास किया।

गाजियाबाद में युवक ने मुंह में फोड़ा पटाखा, वीडियो वायरल हुआ

गाजियाबादः दीपावली के मौके पर सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो बहुत मजेदार भी हैं तो कई वीडियो हैरान कर देने वाले हैं. लोग अपने-अपने अकाउंट्स से दीपावली सेलिब्रेशन का वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं. कोई अपने घर पर लगे लाइट्स का वीडियो शेयर कर रहा है, तो कोई अपने घर की साज-सजावट, खाना-पीना और मिठाई को लेकर फोटो व वीडियो शेयर कर रहे हैं. लेकिन इस बीच एक खौफनाक वीडियो सामने आया, जिसे देखकर हर कोई हैरान है और सबके मन में यही सवाल है कि ऐसा भला कैसे कोई कर सकता है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस खतरनाक वीडियो में एक शख्स लाल शर्ट पहने हुए नजर आ रहा है, जो अपने मुंह में चटाई बम रखा हुआ है और फिर खुद उसे लाइटर से जलाता है. आग लगते ही पटाखे से चिंगारी निकलने लगती है. इसके बाद वह बिना डरे और खौफ खाए वह बांह फैलाए खड़ा रहता है. हालांकि इस दौरान किसी को चोट नहीं लगी और ना ही उस स्टंटबाज युवक को चोट लगी. लेकिन वीडियो काफी खतरनाक था. सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली और स्टंट करने वाले युवक को जमकर लताड़.

इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है और लोगों के मन में यही सवाल है कि ऐसा भला कैसे कोई कर सकता है. यह वीडियो वायरल होते ही लोगों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली और स्टंट करने वाले युवक को जमकर लताड़. यह वीडियो देखकर हर कोई चिंतित है और लोगों को लगता है कि ऐसे स्टंट करने से किसी को चोट लग सकती है और यह खतरनाक भी हो सकता है.

You Missed

Tejashwi Yadav named Opposition's CM face; Mukesh Sahani is Deputy CM pick
Top StoriesOct 23, 2025

तेजस्वी यादव को विपक्ष का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया गया; मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री का चयन

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नामांकन स्वीकार करते हुए, गठबंधन के सहयोगियों का धन्यवाद…

authorimg
Uttar PradeshOct 23, 2025

बारह महिलाओं ने मिलकर शुरू किया यह काम, बदल गई जिंदगी, तगड़ा कमा रही मुनाफा, बनीं आत्मनिर्भर

मुरादाबाद में एक सिल्क हथकरघा स्वयं सहायता समूह चल रहा है, जहां 11 महिलाएं सफदर अली के नेतृत्व…

Scroll to Top