Uttar Pradesh

इंडिगो फ्लाइट में उड़ान के बीच फ्यूल लीक, वाराणसी में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, 166 यात्रियों की जान पर बना संकट।

वाराणसी: कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-6961 में बुधवार शाम उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई. जैसे ही विमान उत्तर प्रदेश के वाराणसी एयरस्पेस में दाखिल हुआ, पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को मेडे मैसेज भेजकर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. बताया गया कि विमान में फ्यूल लीक होने की सूचना मिली थी और इंजन ने रेड सिग्नल देना शुरू कर दिया था. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, ATC वाराणसी ने तुरंत रेस्पॉन्स किया और 4 मिनट के भीतर फ्लाइट को सुरक्षित रूप से शाम 4:10 बजे रनवे पर उतार दिया गया.

इस विमान में कुल 166 यात्री सवार थे, जिन्हें इमरजेंसी प्रक्रिया के तहत सुरक्षित एयरक्राफ्ट से नीचे उतारा गया. सभी यात्रियों को वाराणसी एयरपोर्ट के एराइवल हॉल में बैठाया गया है. तकनीकी जांच जारी इंडिगो एयरलाइंस की तकनीकी टीम और एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीमें मिलकर विमान की जांच और मरम्मत में जुटी हैं. फिलहाल विमान को टेक्निकल क्लीयरेंस मिलने तक उड़ान की अनुमति नहीं दी जाएगी. एयरलाइंस ने बयान में कहा है कि यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की जा रही है.

इंडिगो की प्रतिक्रिया इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘वाराणसी एयरपोर्ट पर तकनीकी कारणों से हमारी फ्लाइट की आपात लैंडिंग कराई गई. सभी यात्री सुरक्षित हैं और दूसरी उड़ान से उन्हें गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा.’

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 23, 2025

उत्तर प्रदेश समाचार : यूपी में सड़क पर वाहनों से वसूली करने वाले 11 पुलिस वाले सस्पेंड, 3 जिलों में गिरी गाज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। डीजीपी राजीव कृष्ण ने 11 पुलिसकर्मियों…

Scroll to Top