छठ महापर्व के दौरान डीडीयू-गया के बीच रोज चलेगी फास्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल ने छठ महापर्व के दौरान घर लौट रहे यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा निर्णय लिया है. मंडल प्रशासन ने डीडीयू जंक्शन (पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन) और गया जंक्शन के बीच 22 अक्टूबर से प्रतिदिन एक अनारक्षित फास्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह सेवा अगले आदेश तक जारी रहेगी, जिससे उत्तर और दक्षिण बिहार की ओर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.
यह स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से रवाना होगी. यात्रा के दौरान इसका ठहराव चंदौली मझवार, भभुआ रोड, कुदरा, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, रफीगंज और गुरारू स्टेशनों पर होगा. गया जंक्शन पहुंचने के बाद यही ट्रेन उसी मार्ग और उन्हीं ठहरावों के साथ वापस डीडीयू जंक्शन लौटेगी. यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित (जनरल) श्रेणी की होगी, जिससे बिना आरक्षण वाले यात्रियों को भी आसानी से यात्रा करने का अवसर मिलेगा. डीडीयू से गया तक और गया से डीडीयू की ओर यह ट्रेन ओपन टाइमिंग के साथ चलेगी, ताकि यात्रियों की संख्या और भीड़ के अनुसार परिचालन को लचीला बनाया जा सके.
छठ पर्व के दौरान पूर्वांचल और बिहार की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि होती है. इस दौरान नियमित ट्रेनों में भारी भीड़ और टिकट की समस्या को देखते हुए, यह विशेष सेवा शुरू की गई है. इससे न केवल यात्रियों को घर पहुंचने में सुविधा होगी. बल्कि भीड़भाड़ वाली ट्रेनों पर भी दबाव कम होगा. पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने कहा कि छठ पर्व के दौरान सुरक्षा और यात्री सुविधाओं के मद्देनज़र सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त रेलवे कर्मियों की तैनाती की जा रही है. साथ ही सफाई, प्रकाश व्यवस्था और टिकट जांच के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं.