Uttar Pradesh

धूमनगंज में मामूली विवाद में युवक की ईंट-पत्थर से पीटकर हत्या, परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम, वाहनों में की तोड़फोड़।

प्रयागराज: धूमनगंज थाना क्षेत्र में मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. यहां कुछ लोगों ने 40 साल के रावेंद्र कुमार उर्फ मुन्नू की ईंट-पत्थर से पीटकर हत्या कर दी. मृतक मुन्नू संदिवा पर रोडवेज बस का ड्राइवर बताया जा रहा है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

जानकारी के मुताबिक, परिजन रावेंद्र कुमार उर्फ मुन्नू का शव लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और प्रयागराज-कानपुर हाईवे जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की. प्रदर्शन और तोड़फोड़ की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस अफसर लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे हुए हैं।

रावेंद्र कुमार के परिजनों का आरोप है कि वो 20 अक्टूबर की दोपहर करीब 01 बजे किसी काम से मुंडेरा चुंगी पेट्रोल पंप के पास गया था. यहां पर कुछ लोगों से किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया. देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई. प्रत्यदर्शियों के मुताबिक, विवाद के दौरान आरोपितों ने रावेंद्र पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इस हमले में रावेंद्र लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े.

स्थानीय लोगों ने शोर मचाया तो हमलावर मौके से फरार हो गए. सूचना पर परिवार वाले भी मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रावेंद्र की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. गुस्साए परिजन और स्थानीय लोग शव लेकर नीमसराय स्थित घटनास्थल पर लौट आए और सड़क पर जाम लगा दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि रावेंद्र की हत्या साजिश के तहत की गई है और पुलिस समय रहते कार्रवाई नहीं कर रही. परिजनों का कहना है कि रावेंद्र का हमलावरों से पुराना विवाद नहीं था, इसलिए घटना की असली वजह पुलिस की जांच से ही सामने आएगी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही धूमनगंज थाना पुलिस और अन्य थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है. अधिकारी प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं।

You Missed

Gunfire sparks fresh tensions in Manipur
Top StoriesDec 17, 2025

Gunfire sparks fresh tensions in Manipur

GUWAHATI: Gunfire was heard on Tuesday night in Manipur’s Bishnupur district bordering Churachandpur district, sparking fresh tensions among…

Scroll to Top