Uttar Pradesh

इस्लाम में टैटू: मुसलमानों को गलती से भी नहीं बनवाना चाहिए टैटू, इस्लाम में यह है हराम, जानिए क्या है वजह?

इस्लाम में टैटू बनवाना क्यों माना गया है हराम?

आज के दौर में युवाओं के बीच टैटू बनवाने का क्रेज़ तेजी से बढ़ रहा है। बहुत से लोग इसे फैशन और स्टाइल का हिस्सा मानते हैं। लेकिन मुस्लिम समाज के लोग टैटू बनवाना गलत मानते हैं और टैटू बनवाने से परहेज करते हैं।

टैटू बनवाना इस्लामिक नज़रिये से यह कितना सही है और कितना गलत इस पर अक्सर सवाल उठते हैं। इसी सवाल का जवाब जानने के लिए हमने अलीगढ़ के मौलाना से खास बातचीत की।

जानकारी देते हुए अलीगढ़ के चीफ मुफ्ती मौलाना चौधरी इफराहीम हुसैन ने बताया कि इस्लाम में अल्लाह की बनाई हुई चीज़ों में बदलाव या दखल देना नाजायज़ और हराम माना गया है। इसी तरह टैटू बनवाना या बनाना दोनों ही गुनाह-ए-कबीरा यानी बहुत बड़ा गुनाह है।

मौलाना चौधरी इफराहीम हुसैन ने कहा कि टैटू बनवाना शरीअत के खिलाफ है। क्योंकि इसकी कोई मिसाल कुरान या हदीस में नहीं मिलती। यह अमल अल्लाह के हुक्मों के खिलाफ है। इसलिए इसे इस्लाम में हराम करार दिया गया है।

उन्होंने कहा कि मुस्लिम भाई-बहनों को टैटू बनवाने से बचना चाहिए। क्योंकि जो काम इस्लाम में जायज़ नहीं है उससे हमें बचना चाहिए। अगर किसी ने पहले से टैटू बनवा लिया है और अब वह अल्लाह की तरफ रुजू करना यानी अल्लाह के करीब जाना चाहता है, तो उसे तौबा करनी चाहिए और टैटू को हटवा देना जरूरी है।

जब तक वह तौबा नहीं करेगा उसके इस गुनाह की माफी नहीं होगी और उसे आखिरत में सज़ा का सामना करना पड़ सकता है। मौलाना ने कहा कि जो काम अल्लाह और उसके रसूल हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने करने का हुक्म दिया है या खुद करके दिखाया है, वही काम जायज़ और सवाब का काम होता है। टैटू बनवाना इनमें शामिल नहीं है, इसलिए इससे परहेज़ करना ही ईमानदार मुसलमान के लिए बेहतर है।

इसलिए, मुस्लिम भाई-बहनों को टैटू बनवाने से बचना चाहिए और अल्लाह के हुक्मों का पालन करना चाहिए।

You Missed

Renowned Hindi scholar Francesca Orsini denied entry at Delhi airport despite valid visa
Top StoriesOct 21, 2025

प्रसिद्ध हिंदी विद्वान फ्रांसेस्का ओर्सिनी को दिल्ली हवाई अड्डे पर वैध वीजा के बावजूद प्रवेश से इनकार कर दिया गया

फ्रांसेस्का ओर्सिनी, जो हिंदी विद्वान के रूप में प्रसिद्ध हैं, को दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रवेश देने से इनकार…

Chinese woman indicted for theft of gold nuggets from museum in Paris
WorldnewsOct 21, 2025

चीनी महिला को पेरिस के संग्रहालय से सोने के टुकड़ों की चोरी के मामले में आरोपित किया गया है।

पेरिस के प्राकृतिक इतिहास के राष्ट्रीय संग्रहालय में लगभग 2 मिलियन डॉलर के सोने के टुकड़ों की चोरी…

authorimg
Uttar PradeshOct 21, 2025

700 किलोमीटर की तेज राह…, गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेसवे से अब सफर होगा फटाफट, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

गोरखपुर से पानीपत तक बनने वाला 700 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे पूर्वी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच विकास…

Scroll to Top