Uttar Pradesh

मुरादाबाद समाचार : ये दिए जलने के बाद बन जाएंगे खाद, मुरादाबाद की इस महिला ने अपने हुनर से जीता दिल

मुरादाबाद। यहां एक महिला ने अपने हुनर से दिल जीत लिया है। गाय के गोबर से माला और दिए सहित कई उत्पाद बनाने का काम करती हैं। इन उत्पादों को देखकर ग्राहक इनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इनकी खूब खरीदारी हुई है। इनके दिए और दूसरी चीजें दिखने में बिल्कुल किसी धातु के लग रहे हैं। फिनिशिंग बहुत अच्छी है। देखने में लग ही नहीं रहे कि गाय के गोबर से बनाए गए हैं।

हितेष चौधरी ने बताया कि हम गाय के गोबर से विभिन्न उत्पाद बना रहे हैं। गाय के गोबर को पहले बिछकर सुखाते हैं, ताकि उसका पानी निकल जाए। फिर जब वह पूरी तरह से सूख जाता है, तो उसमें कोई न कोई औषधि का मिश्रण किया जाता है। हम गेंदे के फूल का पाउडर बना लेते हैं और उसमें मिक्स कर देते हैं। इससे सुगंध भी अच्छी आती है। फिर मशीन की मदद से हम दिए बना रहे हैं। इन्हें जलाने के बाद में आप अपने खेत में डाल सकते हैं, जो देसी खाद का काम करेंगे।

ये दीपक प्रतिदिन घर में जलाने पर निगेटिव ऊर्जा बाहर हो जाएगी। हितेष बताती हैं कि मैं गाय के गोबर से राम जी का लॉकेट और दिए सहित अन्य कई चीज बना रही हूं। इससे मुझे बहुत अच्छा मुनाफा हो रहा है। बीते दिनों कुंभ का मेला लगा था, उसमें हमारे गाय के गोबर के दीपक की अच्छी डिमांड आई थी। उस तरह से अब भी डिमांड बहुत अच्छी देखने को मिल रही है। इसके जरिए में दूसरी महिलाओं को भी रोजगार दे रही हूं।

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 16, 2025

यूपी मे घने कोहरे के साथ शीतलहर का अटैक, कानपुर-बलिया समेत इन 22 जिलों में अलर्ट जारी, पड़ेगी भयंकर ठंड

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर जारी है. लगातार तीसरे दिन भी प्रदेश के अलग-अलग शहरों में…

authorimg

Scroll to Top