Sports

‘मुझे माफ कर दो, मुझे बैन मत करो’, जब कोहली को मैच रेफरी के सामने करनी पड़ी विनती



नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट के मैदान पर बहुत आक्रामक रवैया अपनाते हैं. ऐसे मौके भी हुए हैं, जब उन्होंने मैदान के अंदर सारी हदें पार कर दीं. एक बार क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली के गलत इशारे की वजह से मैच रेफरी ने उनको बुलाया और फिर कोहली ने उनसे माफी मांगते हुए बैन न करने की विनती की थी.
कोहली की इस हरकत पर हुआ बवाल 
यह घटना साल 2012 में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की है, जब विराट कोहली (Virat Kohli) ने सिडनी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखाई थी. दरअसल, कोहली बाउंड्री पर फील्डिंग रहे थे और उस दौरान ऑस्ट्रेलिया के फैन उन्हें भड़का रहे थे. बता दें कि जब कोई विराट कोहली के साथ स्लेजिंग करता है, तो कोहली भी पलटकर उसी भाषा में जवाब देते हैं और उनका यह रूप फैन्स को भी पसंद है.
कोहली को मैच रेफरी के सामने करनी पड़ी विनती
दर्शकों की गालियों पर विराट खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखा दी. इसके बाद कोहली सुर्खियों में आ गए. कोहली ने इस घटना का जिक्र साल 2018 में किया था. कोहली ने तब कहा था कि सिडनी में इस घटना के बाद वो मैच रेफरी के पास गए थे और उनके ऊपर कोई बैन ना लगाने की विनती की थी.  
बैन नहीं करने के लिए की विनती
टाइम्स नाऊ के अनुसार विराट कोहली ने घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मैच रेफरी (रंजन मदुगले) ने मुझे अगले दिन अपने कमरे में बुलाया और मैंने कहा, ‘क्या हुआ?’ उन्होंने कहा कि कल बाउंड्री पर क्या हुआ था?’ मैंने कहा, कुछ नहीं, यह थोड़ा मज़ाक था. फिर उन्होंने मेरे सामने अखबार फेंक दिया और मेरी बड़ी तस्वीर पहले पन्ने पर थी और मैंने कहा कि मुझे माफ कर दो. कृपया करके मुझे बैन मत करो. इसके बाद मुझे छोड़ दिया गया. रंजन मदुगले एक अच्छे व्यक्ति हैं और समझते थे कि मैं युवा था और ये चीजें होती रहती हैं.’



Source link

You Missed

शाही टच के साथ ट्रेडिशनल लुक, हर दुल्हन चाहती है गुलाबी मीनाकारी का सेट, देखें
Andhra, Odisha on high alert as system intensifies into severe cyclonic storm
Top StoriesOct 28, 2025

आंध्र प्रदेश और ओडिशा में तीव्र चक्रवाती तूफान के रूप में गहराते हुए मौसम प्रणाली के कारण उच्च चेतावनी जारी

ओडिशा सरकार ने सोमवार को आठ दक्षिणी जिलों में से मालकंगिरि, कोरापुट, नबरंगपुर, रायगड़ा, गजपति, गंजाम, कलाहंडी और…

Scroll to Top