Uttar Pradesh

दिवाली पर आ रहे हैं मां विंध्यवासिनी धाम….तो जान लें ये अपडेट, भीड़ को देखते हुए लिया गया है यह फैसला।

मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में दीपावली पर दर्शन के लिए आ रहे हैं तो एक बार यह खबर जरूर पढ़ लें. दीपावली पर्व पर मां के धाम में चरण स्पर्श पर रोक रहेगी. ऐसे में जो भी भक्त आएंगे, उन्हें लाइन में लगकर ऐसे ही दर्शन करके वापस जाना पड़ेगा. भक्तों की भीड़ को देखते हुए पंडा समाज ने निर्णय लिया है. हालांकि, दीवाली पर्व पर मां का विशेष श्रृंगार भी किया जाता है. ऐसे में दूर-दराज से आने वाले भक्तों को मां का दिव्य श्रृंगार दर्शन मिलेगा. यह साल में एक बार ही किया जाता है.

मां विंध्यवासिनी धाम में दीपावली पर लाखों की संख्या में भक्त दर्शन-पूजन करते हैं. ऐसे में भीड़ बढ़ने की वजह से पंडा समाज ने चरण-स्पर्श दर्शन पर रोक लगाने का फैसला लिया है. चरण स्पर्श पर रोक के बाद भक्त गर्भगृह में दो गेट से झांकी दर्शन कर सकेंगे. आम दिनों में मां विंध्यवासिनी धाम में भोर में मंगला आरती के बाद करीब 4 घंटे तक चरण-स्पर्श दर्शन-पूजन होता है. हालांकि, भीड़ बढ़ने पर और विशेष पर्व पर संभावित भीड़ को देखते हुए चरण-स्पर्श दर्शन पर रोक लग जाती है, जहां आम श्रद्धालुओं की तरह ही सभी दर्शन पूजन करते हैं।

मां विंध्यवासिनी धाम में दीपावली पर्व के दिन मां का विशेष वार्षिक श्रृंगार किया जाता है. मां का विशेष प्रकार के नैवेद्य आदि से भोग लगाया जाता है. आज भक्तों को मां के अलग रूप के दर्शन भी मिल सकेंगे. श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पं. पंकज द्विवेदी ने बताया कि मां विंध्यवासिनी धाम में दीपावली पर चरण-स्पर्श दर्शन पर रोक रहेगी. आम भक्तों की तरह ही सभी दर्शन कर सकेंगे. खास अवसर पर मां का विशेष श्रृंगार व दीपदान किया जाता है, जो इस वर्ष भी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा.

You Missed

Shazia Iqbal on 'Dhadak 2'
EntertainmentOct 20, 2025

शाज़िया इक़बाल पर ‘धड़क 2’

नई दिल्ली: फिल्म निर्देशक शाजिया इकबाल का कहना है कि उनकी शुरुआती सिनेमैटिक प्रभाव फिल्में जैसे कि देशप्रेमी…

Scroll to Top