Uttar Pradesh

जय श्रीराम की गूंज अब विदेश में भी…, कैमरून ने जारी किए चांदी के 108 सिक्के, मेरठ के तुषार ने खरीदे

दीपावली के मौके पर अयोध्या ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी भगवान श्रीराम की भक्ति की गूंज सुनाई दे रही है. अफ्रीकी देश कैमरून ने भगवान श्रीरामलला की मूर्ति पर आधारित चांदी के 108 सिक्के जारी किए हैं, जिन्हें मेरठ के तुषार्थ गर्ग ने खरीदा है. इन अनोखे सिक्कों पर हर एक पर भगवान श्रीरामलला की भव्य छवि के साथ ‘जय श्रीराम’ अंकित है.

दीपावली के पावन अवसर पर पूरे देश में भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन की खुशियां धूमधाम से मनाने की तैयारियां चल रही हैं. लोग विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने की तैयारी में जुटे हैं. इसी कड़ी में इस बार विदेशों से भी भगवान श्रीराम के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है.

कैमरून ने भगवान श्रीरामलला की मूर्ति पर आधारित चांदी के 108 सिक्के जारी किए हैं, जिन्हें मेरठ के रहने वाले तुषार्थ गर्ग ने खरीदा है. लोकल 18 की टीम ने तुषार्थ से इस अनोखी उपलब्धि पर खास बातचीत की.

मेरे लिए यह एक अद्भुत पल है: तुषार्थ

लोकल 18 से बातचीत में तुषार्थ गर्ग ने बताया कि उन्हें ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाले सिक्के एकत्रित करने का शौक है. वह विभिन्न देशों की वेबसाइट्स पर ऐसे सिक्कों की खोज करते रहते हैं. जैसे ही उन्हें पता चला कि कैमरून की ओर से भगवान श्रीरामलला पर आधारित चांदी के 108 सिक्के जारी किए गए हैं, उन्होंने तुरंत इन्हें खरीदने के लिए आवेदन किया.

उन्होंने बताया कि एक सिक्के की कीमत करीब 16,000 है और खरीद प्रक्रिया व डिलीवरी के साथ इसका कुल खर्च करीब 20,000 प्रति सिक्का आया है.

भगवान श्रीरामलला की छवि से सजे 108 सिक्के

जानकारी के अनुसार, इन सिक्कों को नीदरलैंड की एक कंपनी द्वारा जारी किया गया है. प्रत्येक सिक्के पर भगवान श्रीरामलला की अद्भुत छवि उकेरी गई है, जो अयोध्या में विराजमान रामलला के स्वरूप से मेल खाती है. सिक्के के पीछे ‘Republic of Cameroon’ लिखा है, जबकि चारों ओर देवनागरी लिपि में ‘जय श्रीराम’ अंकित है.

निकिता ने बताया कि वह अभी तक अयोध्या में भगवान श्रीरामलला के दर्शन नहीं कर पाई हैं, लेकिन दीपावली पर मिला यह चांदी का सिक्का उनके लिए खजाने से कम नहीं है. वह इसी सिक्के के माध्यम से भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना करेंगी.

इस अनोखी उपलब्धि के बारे में तुषार्थ गर्ग ने बताया कि वह भगवान श्रीरामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या जाने की योजना बना रहे हैं. वह दीपावली पर अयोध्या में भगवान श्रीरामलला के दर्शन करने के लिए जाएंगे.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 20, 2025

गोंडा समाचार : पांच पीढ़ियां, 12 परिवार…पूर्वजों के काम से चिपके ये लोग, इनके बिना दिवाली तक अधूरी

गोंडा में पांच पीढ़ियों से चली आ रही पारंपरिक कला की कहानी गोंडा नगर के प्रजापतिपुरम के कुछ…

Scroll to Top