दिल्ली-सहारनपुर से देहरादून का सफर अब पहले से कहीं ज्यादा तेज, आसान और आरामदायक होने जा रहा है! दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेस-वे (NH 709) पर बना एलिवेटेड हाईवे लगभग तैयार है और जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं. यह हाईवे सफर का समय घटाकर मात्र 10–15 मिनट कर देगा, जो पहले 1 घंटे तक लगता था. जानिए इस प्रोजेक्ट से जुड़ी सभी खास बातें…
दीपावली के बाद लोगों को एक बड़ा उपहार मिलने जा रहा है. सहारनपुर से होकर गुजरने वाले दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेस-वे (NH 709) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. इसी वजह से बचा हुआ काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. इस हाईवे के उद्घाटन के बाद दिल्ली-सहारनपुर से देहरादून जाने वाले यात्रियों के लिए यह सफर पहले से कहीं ज्यादा आसान और आरामदायक हो जाएगा. दरअसल, पहले सहारनपुर से देहरादून जाने के लिए लोगों को पहाड़ी रास्तों से होकर गुजरना पड़ता था, जिसमें कम से कम 40 मिनट से 1 घंटे तक का समय लगता था. लेकिन, अब यह सफर मात्र 10 से 15 मिनट में तय किया जा सकेगा. क्योंकि, दिल्ली-सहारनपुर से देहरादून के बीच एलिवेटेड हाईवे (NH 709) बनकर तैयार हो गया है. हालांकि इस हाईवे का अभी औपचारिक उद्घाटन नहीं हुआ है, लेकिन एक ओर से इसे यात्रियों की सुविधा के लिए खोल दिया गया है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जैसे ही निर्माण कार्य खत्म होगा, पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे और यह एक्सप्रेस-वे पूरी तरह से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इससे लोगों का सफर न केवल आरामदायक होगा, बल्कि तेज और आसान भी बन जाएगा.
NH709 अक्षरधाम से शुरू होकर सहारनपुर से गुजरने वाला यह एक्सप्रेस-वे अब लगभग अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. पहले सहारनपुर से देहरादून जाने वाले लोगों को पहाड़ी इलाकों से होकर गुजरना पड़ता था और रोजाना कई किलोमीटर लंबे जाम का सामना करना पड़ता था. सिंगल रोड होने की वजह से यात्रियों को पहले से ही प्लानिंग करनी पड़ती थी. लेकिन अब दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेस-वे और बिहारीगढ़ से देहरादून तक बने एलिवेटेड रोड और नदी के बीच से बनाए गए फ्लाईओवर ने इस सफर को बेहद आसान बना दिया है. जो सफर पहले 1 घंटे में होता था, वह अब केवल 10 मिनट में तय किया जा सकेगा. इस हाईवे की सबसे खास बात यह है कि यहां वाहन 100 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ सकते हैं और सफर के दौरान आपको घने जंगल, पहाड़ और खूबसूरत नज़ारे भी देखने को मिलेंगे. हालांकि, हाईवे बनने से पहले यात्रियों को बिहारीगढ़ और मोहंद होते हुए जाना पड़ता था, जिससे लगभग 45 मिनट का समय लग जाता था. अगर बीच में लैंडस्लाइड या वाहन खराब हो जाता, तो घंटों तक जाम भी लग जाता था. अब इस हाईवे के बन जाने से यात्रियों को काफी राहत मिली है. वे केवल 15 मिनट में बिहारीगढ़ से देहरादून पहुंच सकते हैं. बता दें, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य अक्टूबर 2021 में शुरू हुआ था. इसे 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन विभिन्न कारणों से देरी हुई. अब इसके नवंबर–दिसंबर 2025 में उद्घाटन की उम्मीद है. निर्माण कार्य 90% तक पूरा हो चुका है. यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से शुरू होकर बागपत, शामली, मुज़फ्फरनगर और सहारनपुर होते हुए देहरादून तक जाता है. इस परियोजना के लिए 11,868.6 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ था. पहले दिल्ली से देहरादून पहुंचने में 5 से 6 घंटे लगते थे, लेकिन इस सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे के तैयार होने के बाद यह सफर सिर्फ 2 से 2.5 घंटे में पूरा होगा. आधुनिक सुविधाओं से लैस यह हाइवे उत्तर भारत की यात्रा को और भी सुविधाजनक और तेज़ बना देगा.