Uttar Pradesh

लखनऊ समाचार: पति-पत्नी के झगड़े की शिकायत पर घर पहुंची थी पुलिस, खुला ऐसा राज, फटी की फटी रह गई आंखें

लखनऊ: ठाकुरगंज में पति-पत्नी के झगड़े की शिकायत पर पुलिस ने घर पहुंचकर एक बड़ा खुलासा किया है। घर से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

घटना हुसैनबाड़ी इलाके की है, जहां पुलिस को तौफीक नाम के व्यक्ति के घर में पारिवारिक विवाद की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची और घर की तलाशी ली, तो वहां से ढाई कुंतल से अधिक पटाखे बरामद किए गए। पूछताछ में सामने आया कि तौफीक ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोसी विशाल के घर में भी भारी मात्रा में पटाखे रखे गए हैं। इस पर पुलिस ने तत्काल पड़ोसी के घर की तलाशी ली, जहां से भी बड़ी मात्रा में अवैध रूप से रखे गए पटाखे मिले। दोनों ही घरों से मिले पटाखों को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

घटना के बाद आरोपी तौफीक और विशाल मौके से फरार हो गए। ठाकुरगंज पुलिस ने दोनों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में पटाखे कहां से लाए गए थे और क्या इनका अवैध कारोबार किया जा रहा था।

वहीं, दूसरी ओर औरैया जिले में भी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां तीन सौ किलोग्राम अवैध पटाखों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी लोग दीपावली से पहले पटाखों की अवैध सप्लाई में शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दीपावली से पहले इस तरह के बिना लाइसेंस के अवैध कारोबार पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना या अनहोनी से बचा जा सके।

गाजियाबाद में भी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 बोरे और 5 कार्टन अवैध मिश्रित आतिशबाजी पटाखे बरामद किए हैं। साथ ही, पटाखों की ढुलाई में इस्तेमाल की जा रही लोडर गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग भारी मात्रा में अवैध पटाखे लेकर जा रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाकाबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोक लिया। तलाशी में वाहन से अवैध पटाखों से भरे बोरे और कार्टन बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये लोग दीपावली से पहले विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से पटाखों की सप्लाई करने की फिराक में थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये पटाखे कहां से लाए गए थे और किन-किन जगहों पर भेजे जाने थे। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आगामी त्योहारों को देखते हुए अवैध पटाखों की बिक्री और परिवहन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

एग्जाम टिप्स: अंग्रेजी में पाने हैं छप्परफार नंबर तो गुरुजी के निंजा मंत्र को करें फॉलो, भर-भरकर मिलेंगे अच्छे नंबर – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 17, 2025, 08:51 ISTExam Tips:अध्यापक रवि नारायण केशरी ने बताया कि बोर्ड एग्जाम नजदीक आ गया…

Scroll to Top