Uttar Pradesh

अयोध्या के सरयू घाट को जगमग करेंगे सहारनपुर में गोबर से बने दीपक, बाद में बनेंगे मछलियों का चारा

उत्तर प्रदेश की राजधानी अयोध्या में सरयू घाट को जगमगाने के लिए सहारनपुर नगर निगम ने एक अनोखा प्रयास किया है. इसके लिए निगम ने अपनी आत्मनिर्भर मां शाकंभरी कान्हा उपवन गौशाला से 5000 गौमय दीपक बनाए हैं, जिन्हें अयोध्या भेजा जा रहा है.

गौशाला के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉक्टर संदीप मिश्रा ने बताया कि गौशाला में वर्तमान में 587 गोवंश संरक्षित है. दीपावली पर्व के दृष्टिगत गौशाला में दीपक बनाए जा रहे हैं, जिनमें लगभग 1 लाख दीपक बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इन दीपकों की खास बात यह है कि ये पानी में तैरते हैं और दीपावली के बाद मछलियों के लिए चारे का काम भी करेंगे. इस दृष्टि से ये इको फ्रेंडली भी है.

गौशाला के इन दीपकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन निगम की वेबसाइट सहित फ्लिपकार्ट, अमेजॉन पर भी उपलब्ध है. अगर किसी व्यक्ति को इन दीपक की आवश्यकता होती है तो वह घर बैठे ऑनलाइन भी इन दीपकों को सेल कर सकता है. इसके अलावा भी अनेक उत्पाद निगम की गौशाला में बनाये जा रहे हैं, जिनके लिए निगम गौशाला को अनेक राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं.

नगर निगम के महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज अयोध्या भेजने के लिए ये दीपक निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा को सौंपे. इन दीपकों को अयोध्या की पावन धरती पर जगमगाने के लिए भेजा जा रहा है, जिससे नगर निगम सहारनपुर की ओर से अपनी सहभागिता दर्ज हो सके.

इन दीपकों की कीमत बहुत कम है, जिसमें एक दीपक दो से तीन रुपए का पड़ता है. ₹80 का 24 दीपक का गिफ्ट पैक बनाया गया है. इससे पहले निगम ने अपने दीपक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आवास पर भेजे थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री आवास को जगमग किया था. जबकि ऑनलाइन माध्यम से निगम ने अभी तक 9 राज्य में अपने सभी गौ उत्पाद भेज चुके हैं.

You Missed

State Department warns Hamas may break ceasefire with attack on Gaza people
WorldnewsOct 19, 2025

अमेरिकी विदेश विभाग ने चेतावनी दी है कि हामास गाजा के लोगों पर हमले के साथ शांति समझौते तोड़ सकता है

नई दिल्ली, अमेरिकी विदेश विभाग ने शनिवार को घोषणा की कि हामास के एक “प्लान्ड अटैक” के कारण…

authorimg
authorimg
Uttar PradeshOct 19, 2025

आज का वृषभ राशिफल : सावधान! पेट दर्द करेगा परेशान, सूर्य देवता बनाएंगे दिन, वृषभ राशि वाले जरूर करें ये उपाय – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशि फाल 19 अक्टूबर 2025 आज कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है.…

Scroll to Top