कानपुर में दीपावली के मौके पर फायर सर्विस विभाग पूरी तरह से तैयार है. सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि दीपावली पर किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए सभी कर्मचारियों को ओवर अलर्ट मोड में रखा गया है. हर स्टेशन को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी सूचना पर पांच मिनट से भी कम समय में मौके पर पहुंचा जाए.
दीपावली की रौनक अपने साथ जहां खुशियां लेकर आती है, वहीं पटाखों और दीपों से सजावट के बीच आग लगने की घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है. हर साल इस दौरान कई जगहों से आगजनी की खबरें आती हैं. लेकिन इस बार कानपुर फायर सर्विस विभाग पूरी तैयारी में है. सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि दीपावली पर किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए सभी कर्मचारियों को ओवर अलर्ट मोड में रखा गया है. हर स्टेशन को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी सूचना पर पांच मिनट से भी कम समय में मौके पर पहुंचा जाए.
सघन बाजारों में बुलेट बाइक से दमकल कर्मियों का गश्त शहर के व्यस्त और तंग गलियों वाले बाजार जैसे मूलगंज, मेस्टन रोड, नवीन मार्केट, सीसामऊ और गोविंदनगर में पारंपरिक दमकल वाहनों के साथ-साथ फायर फाइटिंग बुलेट बाइकें भी चलाई जाएंगी. ये बाइक्स उन जगहों तक पहुंच सकेंगी जहां बड़े वाहन नहीं जा पाते है. बाजारों में शाम के समय लगातार गश्त होगी ताकि आगजनी की किसी भी घटना पर तुरंत काबू पाया जा सके. सीएफओ ने बताया कि व्यापार मंडलों से भी संपर्क किया गया है और दुकानदारों को अपनी दुकानों के बाहर अग्निशमन उपकरण रखने के निर्देश दिए गए हैं।
ऊंची इमारतों के लिए खास वाहन शहर में बढ़ती ऊंची इमारतों को देखते हुए फायर सर्विस विभाग ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म और आर्टिकुलेटिंग वाटर टॉवर जैसे अत्याधुनिक वाहनों को भी तैयार रखा है. इन वाहनों की मदद से 35 मीटर तक की ऊंचाई पर लगी आग को बुझाया जा सकेगा. अगर किसी बिल्डिंग में लोग फंस जाते हैं तो इन वाहनों की सीढ़ियों से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा. सीएफओ ने कहा कि ये वाहन खासकर सिविल लाइंस, नई सड़क और स्वरूप नगर जैसे ऊंची बिल्डिंग वाले इलाकों में बहुत मददगार साबित होंगे.
पांच मिनट से भी कम रहेगा रिस्पांस टाइम दीपक शर्मा ने बताया कि पूरे शहर में 40 स्थानों पर दमकल वाहन पहले से ही तैनात कर दिए गए हैं. हर स्टेशन को आदेश दिया गया है कि रिस्पांस टाइम पांच मिनट से अधिक न हो. अगर किसी जगह घटना बड़ी होती है तो पास के स्टेशनों से तुरंत अतिरिक्त फायर टेंडर भेजे जाएंगे. दीपावली तक सभी फायर कर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं और सभी को 24 घंटे ड्यूटी पर रहना होगा।
सुरक्षित दीपावली की अपील फायर सर्विस विभाग ने लोगों से अपील की है कि दीपावली के दौरान पटाखे खुली जगह पर ही जलाएं और बच्चों को अकेले पटाखे न छुड़ाने दें. घरों और दुकानों के बाहर अग्निशमन यंत्र रखें ताकि छोटे हादसों को तुरंत रोका जा सके. सीएफओ ने कहा, हम पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन जनता की सावधानी ही हमारी सबसे बड़ी मदद है.