Uttar Pradesh

पीलीभीत में 24 घंटे में चौथा हादसा, शिमला से नेपाल जा रही मिनी बस खाई में गिरा, 5 घायल।

उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों की खबरें

बहुजन समाज पार्टी की ऑल इंडिया बैठक कल, मायावती करेंगी संगठन की समीक्षा और दिशा निर्देशन

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की ऑल इंडिया बैठक कल आयोजित की जाएगी। बैठक में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर देश के विभिन्न राज्यों के संगठन शामिल होंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी के जमीनी संगठन की तैयारी और सर्व समाज में जनाधार बढ़ाने के कार्यों की समीक्षा करना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती बैठक में संगठन की प्रगति की समीक्षा करेंगी और बदलते राजनीतिक हालात में आगामी कार्यक्रमों के लिए दिशा-निर्देशन देंगी। बीएसपी की यह बैठक कल सुबह 11:00 बजे लखनऊ में आयोजित होगी।

लखनऊ में त्योहारों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी का सख्त निर्देश, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर पूरा ध्यान

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्व और त्योहारों के दृष्टिगत सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारों में जरा सी लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अधिकारी फील्ड में सक्रिय रहें। भीड़भाड़ वाले बाजार और धार्मिक स्थलों पर पुलिस गश्त बढ़ाने का आदेश दिया गया है। ड्रोन और सीसीटीवी से चौबीसों घंटे निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति के लिए फायर टेंडर अलर्ट मोड में रखेंगे। असामाजिक तत्वों और संदिग्ध व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई करने, पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के बीच सतत समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया गया है। यातायात सुचारु, बिजली निर्बाध और सफाई दुरुस्त रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

पीलीभीत: पूरनपुर में मिनी बस हादसा, गर्भवती महिला समेत 5 घायल

पीलीभीत। पूरनपुर तहसील क्षेत्र में 24 घंटे में चौथा बस हादसा देखने को मिला। शिमला से नेपाल जा रही मिनी बस साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में नियंत्रण खो बैठी और खाई में पलटी। बस में कुल 22 लोग सवार थे। हादसे में गर्भवती महिला समेत पांच लोग घायल हुए। सभी घायलों को सीएचसी पूरनपुर में भर्ती कराया गया। यह घटना थाना पूरनपुर के नेशनल हाईवे पर हुई। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने और यातायात को सुचारू बनाए रखने का काम किया। हादसे की जांच जारी है।

लखनऊ में ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की आज होगी बैठक

लखनऊ। आज दोपहर शिया डिग्री कॉलेज, नक्खास कैंपस में ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक होगी। बैठक में वक्फ़ संपत्तियों की सुरक्षा और वक्फ़ संशोधन बिल पर गहन चर्चा की जाएगी। इसके अलावा मौजूदा हालात और शिया मुसलमानों के लिए अलग कमेटी की मांग पर भी विचार किया जाएगा। बैठक में हुसैनाबाद ट्रस्ट की इमारतों की बदहाली पर भी मुद्दा उठेगा। इस बैठक में मौलाना यासूब अब्बास समेत कई धर्मगुरु और बोर्ड के सदस्य शामिल होंगे। बैठक का उद्देश्य वक्फ़ और शिया समाज से जुड़े संवेदनशील मामलों पर निर्णय लेना है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की फतेहपुर यात्रा पर सवाल

लोकसभा। नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चकेरी एयरपोर्ट से फतेहपुर जाने वाली यात्रा के दौरान एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। उनके साथ यात्रा के दौरान कानपुर के चर्चित पिंटू सिंगर हत्याकांड के आरोपी वीरेंद्र पाल की कार में बैठे होने की जानकारी इंटरनेट मीडिया पर सामने आई। सूचना सार्वजनिक होते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गईं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यात्रा ट्रैवल एजेंसी से बुक कराई गई थी, और यह घटना एजेंसी की गलती के कारण हुई। यात्रा के दौरान किसी प्रकार की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होने का दावा किया गया है।

आगरा: पुलिस पर कारोबारी ड्राइवर की पिटाई का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

आगरा। आगरा के थाना हरिपर्वत क्षेत्र के खंदारी चौकी के इंचार्ज और एक सिपाही पर कारोबारी के ड्राइवर के साथ जबरन मारपीट करने का आरोप लगा है। ड्राइवर का कहना है कि चेकिंग के नाम पर उसे तीन दिन में दो बार पीटा गया। उसने पुलिस की करतूत का वीडियो बनाया, लेकिन पुलिस ने उसका मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिया। हालांकि, कार में लगे डैशकैम में यह घटना कैद हो गई, और जैसे ही पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी हुई, उनके होश उड़ गए। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना खंदारी चौराहे पर हुई और मामले की जांच जारी है।

आगरा में लोडिंग टेम्पो में लगी आग, चालक कूदकर बचाई जान

आगरा। आगरा के थाना पिनाहट क्षेत्र के भदरौली चौराहे पर लोडिंग टेम्पो अचानक आग का गोला बन गया। चालक ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। प्रारंभिक जांच में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने की संभावना बताई जा रही है। टेम्पो में रखी नगदी और मोबाइल जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

सोनभद्र में त्योहारों पर सुरक्षा कड़ी, पुलिस ने संभाली कमान और बढ़ाई निगरानी

सोनभद्र। सोनभद्र में त्योहारों के मौके पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने खुद कमान संभाली है और जिले के हर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित हो और त्योहारों के दौरान गश्त व चेकिंग सघन की जाए। महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा जाएगा और सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक खबरों या अफवाहों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

गाजियाबाद: मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर रकम उड़ाने वाला गिरोह गिरफ्तार

गाजियाबाद। गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने एटीएम कार्ड धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों मोहम्मद राहिल और इमरान को गिरफ्तार किया। आरोप है कि दोनों ने पैरामाउंट मार्केट स्थित बैंक एटीएम से बुजुर्ग सुहैल खान के कार्ड से ₹44,000 निकाल लिए। पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 एटीएम कार्ड और नकदी बरामद की। गिरोह धमकी देकर लोगों से पैसे ट्रांसफर भी करवाता था। आरोपी बाइक से घूमकर बुजुर्गों और महिलाओं को निशाना बनाते थे। सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान हुई।

वाराणसी में माता अन्नपूर्णेश्वरी के स्वर्णमयी दरबार के खुले कपाट, भक्तों पर बरसेगा खजाना

वाराणसी। वाराणसी में आज भक्तों के लिए एक अद्भुत अवसर आया है। माता अन्नपूर्णेश्वरी की स्वर्णमयी प्रतिमा के कपाट विधिवत पूजन और भव्य आरती के बाद खोल दिए गए। सोने के सिक्कों और चांदी के भोग के साथ पूजा-अर्चना संपन्न हुई। साल में केवल पांच दिन ही इस स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन का सौभाग्य मिलता है। कुछ ही देर में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन शुरू होंगे और उन्हें माता के खजाने का प्रसाद बांटा जाएगा। काशी में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है, जो इस दिव्य क्षण के साक्षी बनने पहुंची है।

सोनभद्र में अवैध मदरसा प्रकरण पर सख्ती, अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर समेत कई पर मुकदमा दर्ज

सोनभद्र। सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में संचालित एक अवैध मदरसे को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन पर अवैध मदरसा संचालन और चंदा उगाही के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। यह कार्रवाई भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र के सदस्य अल्ताफ अहमद क़ादरी की शिकायत के बाद की गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है।

लखनऊ से आज उड़ान भरेगी ताकत की नई मिसाल: पहली देसी ब्रह्मोस मिसाइल खेप होगी रवाना

देश की रक्षा क्षमता में नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट से आज ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप रवाना होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे मिसाइल को हरी झंडी दिखाएंगे। यह वही मिसाइल है जिसने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। लखनऊ यूनिट में बड़े स्तर पर मिसाइलों का निर्माण किया जा रहा है। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ PTC इंडस्ट्री का दौरा करेंगे और सिस्टम इंटीग्रेशन संकाय के भूमि पूजन में शामिल होंगे।

सहारनपुर में रोड रेज का खौफनाक अंजाम, मामूली साइड लगने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या

सहारनपुर के नकुड़ थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। खेड़ा अफगान निवासी 42 वर्षीय हामिद अली की रोड रेज में बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हामिद अपनी पिकअप लेकर फंदपुरी की ओर जा रहे थे, तभी खेड़ा अफगान बस स्टैंड के पास उनकी गाड़ी एक कार से साइड लग गई। इसी बात पर कार में सवार 6-7 युवकों से कहासुनी हो गई। युवकों ने हामिद का पीछा किया और उनकी पिकअप रोककर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हामिद ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया, वहीं पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

अयोध्या दीपोत्सव 2025: रोशनी, रिकॉर्ड और राम भक्ति का संगमराल

नगरी अयोध्या दीपोत्सव के लिए पूरी तरह सजकर तैयार है। धर्मपथ पर

You Missed

PM Modi to kickstart Bihar election campaign from Samastipur on October 24
Top StoriesOct 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी 24 अक्टूबर को समस्तीपुर से बिहार चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवारों के लिए बिहार चुनाव अभियान…

Uttarakhand's Ayurvedic doctors use ancient cure for pain, circulation issues
Top StoriesOct 18, 2025

उत्तराखंड के आयुर्वेदिक डॉक्टर पुराने उपचार का उपयोग करते हैं जिससे दर्द और रक्त प्रवाह संबंधी समस्याओं का इलाज होता है।

डॉ शाहिद ने महत्वपूर्ण अंतर को उजागर किया कि अलग-अलग लीचेस के बीच क्या है। “दो प्रकार के…

बिहार चुनाव से बड़ी खबर! VIP प्रत्याशी का नामांकन रद्द, अब निर्दलीय लड़ेंगे
Uttar PradeshOct 18, 2025

दीपोत्सव 2025: रामनगरी अयोध्या की सड़कों पर ब्रह्मास्त्र की तरह दौड़ा, दीपोत्सव में अद्भुत नजारा दिखाई दिया

अयोध्या में दीपोत्सव के मौके पर एक और ऐतिहासिक पहल देखने को मिलेगी. राम नगरी की सड़कों पर…

Scroll to Top