Uttar Pradesh

गोरखपुर समाचार: डाटा साइंस से लेकर फार्मेसी तक DDU में शुरू होंगे 3-3 नए कोर्स, रोजगार की राह होगी आसान

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में तीन-तीन नए कोर्स शुरू करने की तैयारी

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) अपने नए शैक्षणिक सत्र से छात्रों के लिए बड़ी सौगात देने जा रहा है. विश्वविद्यालय की इंजीनियरिंग और फार्मेसी फैकल्टी में तीन-तीन नए कोर्स शुरू किए जाएंगे. कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं तकनीकी परिषद द्वारा भेजे गए संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

इंजीनियरिंग फैकल्टी में पहले से चल रहे चार कोर्स विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, यह कदम तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा को 21वीं सदी की जरूरतों के अनुसार बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण होगा. इंजीनियरिंग फैकल्टी में पहले से चल रहे चार कोर्स – सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर साइंस के साथ अब तीन नए विषय जोड़े जाएंगे. इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और डेटा साइंस शामिल हैं.

वहीं, फार्मेसी विभाग में भी कोर्स की संख्या बढ़ाई जा रही है. अब यहां भी तीन नए आधुनिक विषयों को शामिल करने की योजना है, जिससे छात्रों को रिसर्च और प्रैक्टिकल नॉलेज का बेहतर अनुभव मिल सकेगा. विश्वविद्यालय में सभी सुविधाएं छात्रों के लिए मौजूद होंगी.

नए कोर्स शुरू होने से मिलेगा रोजगार

डीडीयू प्रशासन का कहना है कि नए कोर्स शुरू करने से रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी और छात्रों को इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप स्किल डेवलपमेंट का मौका मिलेगा. कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया, ‘यह निर्णय विश्वविद्यालय की तकनीकी शिक्षा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. नए विषयों के जुड़ने से विद्यार्थियों को नवाचार, शोध और रोजगार में अधिक अवसर प्राप्त होंगे.’

विश्वविद्यालय ने संशोधन प्रस्ताव को राज्यपाल की मंजूरी के बाद लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आने वाले सत्र से ये कोर्स छात्रों के लिए उपलब्ध होंगे. साथ ही, विश्वविद्यालय ने ह्यूमैनिटीज विषय को भी इंजीनियरिंग के कोर्स स्ट्रक्चर में जोड़ने की स्वीकृति दी है, जिससे विद्यार्थियों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके.

You Missed

Speaker says trying to ensure Oppn in JPC on ‘tainted’ PM, ministers bill
Top StoriesNov 11, 2025

स्पीकर ने कहा, प्रधानमंत्री और मंत्रियों के ‘गंदे’ बिल पर विपक्षी दलों को जेपीसी में शामिल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं

गुवाहाटी: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि वह संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को सभी राजनीतिक…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

अमरोहा समाचार: बूढ़ी मां की दिल की मर्जी, कैसे बताएं अब उनका बेटा नहीं रहा… दिल्ली धमाके में अमरोहा के अशोक की मौत, पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।

दिल्ली धमाके में अमरोहा के अशोक कुमार की मौत राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम…

Scroll to Top