Uttar Pradesh

छह साल तक फर्जी आईएएस की एक्टिंग, 150 लोगों से लूटे 80 करोड़… फिर ऐसे लगा कानून के हाथ!

लखनऊ में पुलिस ने शुक्रवार को एक सनसनीखेज गिरफ्तारी की, जिसने सभी को हैरान कर दिया. कामता बस स्टेशन से गिरफ्तार हुआ यह शख्स कोई आम ठग नहीं था, बल्कि खुद को ‘आईएएस अधिकारी’ बताकर पिछले छह सालों से करोड़ों की ठगी करने वाला डॉ. विवेक मिश्रा था।

पुलिस जांच में जो खुलासा हुआ, उसने अफसरों तक के होश उड़ा दिए. विवेक मिश्रा खुद को 2014 बैच का आईएएस अधिकारी बताता था और दावा करता था कि वह गुजरात सरकार में प्रधान सचिव के पद पर तैनात है. इतना ही नहीं, वह कहता था कि उसकी दोनों बहनें आईपीएस अधिकारी हैं. यह चालाकी इतनी गहरी थी कि उसने सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर कई फर्जी प्रोफाइल बना रखी थी. वह लोगों को सरकारी नौकरी, बड़े कॉन्ट्रैक्ट या शादी के झांसे में फंसा लेता था. उसकी बातें और आत्मविश्वास देखकर कोई भी उसे असली अफसर मान लेता.

पुलिस को अब तक की जांच में पता चला है कि यह फर्जी आईएएस 150 से ज्यादा लोगों से करीब 80 करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है. कई साल तक फरार रहने के बाद लखनऊ पुलिस ने आखिरकार कामता बस स्टेशन से उसे धर दबोचा. अब पुलिस उसके बैंक खातों, मोबाइल डेटा और फर्जी प्रोफाइल्स की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि ठग ने कई मौकों पर असली आईएएस और आईपीएस अफसरों के नाम और तस्वीरों का गलत इस्तेमाल किया था।

मामले की जांच जारी है और लखनऊ पुलिस आरोपी के बैंक खातों की जांच कर रही है और उसके डिजिटल रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है.

You Missed

Speaker says trying to ensure Oppn in JPC on ‘tainted’ PM, ministers bill
Top StoriesNov 11, 2025

स्पीकर ने कहा, प्रधानमंत्री और मंत्रियों के ‘गंदे’ बिल पर विपक्षी दलों को जेपीसी में शामिल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं

गुवाहाटी: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि वह संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को सभी राजनीतिक…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

अमरोहा समाचार: बूढ़ी मां की दिल की मर्जी, कैसे बताएं अब उनका बेटा नहीं रहा… दिल्ली धमाके में अमरोहा के अशोक की मौत, पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।

दिल्ली धमाके में अमरोहा के अशोक कुमार की मौत राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम…

Scroll to Top