हैदराबाद: तेलंगाना के कमारेड्डी जिले में बुधवार को एक टिपर ट्रक के गलत दिशा से आ रहे होने के कारण एक दो पहिया वाहन को मारकर चार सदस्यों की मौत हो गई। इसमें दो बच्चे भी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि यह घटना जंगमपल्ली में हुई जब टिपर ट्रक ने एक इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन के साथ सिर्फ सामने से टक्कर मार दी। पीड़ितों में 54 वर्षीय एक व्यक्ति, उसकी 28 वर्षीय बेटी और उसके दो पोते शामिल थे जिनकी उम्र चार वर्ष और तीन महीने थी। दो पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने अपनी जान गंवा दी। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

No conversation between PM Modi and US President recently
Trump, while talking to reporters on Wednesday during a White House event, said, “This is a war that…