Uttar Pradesh

Due to air force day parade rehearsal diversion on the roads from delhi to ghaziabad today



नई दिल्‍ली. हिन्‍डन एयरफोर्स स्‍टेशन गाजियाबाद (Hindon Air Force Station Ghaziabad) में आज एयरफोर्स डे परेड की रिहर्सल (Air Force Day rehearsal) वजह से एयरफोर्स की ओर जाने वाली 6 सड़कों पर डायर्जन लागू है. यह डायवर्जन सुबह पांच बजे शुरू हो गया है और रिहर्सल खत्‍म होने के बाद यानी दोपहर तक लागू रहेगा. गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस (Ghaziabad Traffic police) ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि वे डायवर्जन देखकर ही घर से निकलें.
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक के सामान्‍य रूप से संचालन के लिए डायवर्जन वाले मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की है. एसपी ट्रैफिक रामनंद कुशवाहा ने वाहन चालकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. वाहन चालक असुविधा होने पर ट्रैफिक हेल्प लाइन नं.-9643322904 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
यहां रहेगा डायवर्जन
-राजनगर एक्सटेंशन चौराहे की तरफ से किसी भी प्रकार के बड़े वाहन को गोलचक्कर की ओर नहीं दिया जाएगा. राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से छोटे / हल्के चार पहिया वाहन ट्रांस हिंडन, सीमापुरी बॉर्डर, भोपुरा जाने वाले वाहन वाया मेरठ तिराहा, मोहननगर, बीकानेर गोलचक्कर से चौक करनगेट होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.
– ऐलिवेटेड रोड पूरी तरह से सामान्य यातायात के लिए बन्द रहेगा.
-भोपुरा की ओर से आने वाले छोटे वाहन वाया चौकी करनगेट, बीकानेर गोल चक्कर मोहननगर होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
-लोनी की ओर से आने वाले बड़े वाहन ट्रक, ट्रेलर टीला मोड़ से वाया पाइप लाइन मार्ग मुरादनगर होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
-गोलचक्कर, नागद्वार, एयरफोर्स गोलचक्कर से चौकी करनगेट तक सामान्य यातायात पूरी तरह से बन्द रहेगा.
-मोहननगर चौराहे से किसी भी प्रकार का वाहन एयरफोर्स गोलचक्कर की ओर नहीं जा सकेगा.
-दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए कृपया एनएच 24 होकर मॉडल टाउन सेक्टर-62 से नोएडा होते हुए दिल्ली जा सकेंगे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

ECI activates National Voter Helpline to address citizen grievances, queries
Top StoriesOct 29, 2025

ECI ने नागरिकों की शिकायतें और प्रश्नों का समाधान करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता हेल्पलाइन को सक्रिय किया है।

नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बुधवार को घोषणा की कि उसने 36 राज्य और जिला स्तरीय…

India, China Corps Commanders meet, agree to maintain peace and tranquillity along border
Top StoriesOct 29, 2025

भारत और चीन के कोर कमांडरों की बैठक हुई, दोनों देशों ने सीमा पर शांति और सौहार्द बनाए रखने का फैसला किया

चीन-भारत सीमा क्षेत्रों में शांति और स्थिरता की रक्षा के लिए सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से…

Scroll to Top