रांची: जार्कंड के चायबसा में शुक्रवार शाम को हुए आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल महेंद्र लस्कर की इलाज के दौरान मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि चायबसा में हुए माओवादी हमले में तीन सीआरपीएफ के जवान घायल हुए थे, जिनमें से तीनों का इलाज चल रहा है। सीआरपीएफ के बटालियन इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा और सब-इंस्पेक्टर रामचंद्र गोगी भी गंभीर रूप से घायल हुए थे और राउरकेला के अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।
हेड कांस्टेबल महेंद्र लस्कर की मौत के बाद उनका शव रांची लाया जा रहा है, जहां उनके शव पर अंतिम सलामी दी जाएगी। उनके शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि माओवादी संगठन सीपीआई (माओवादी) ने पांच राज्यों में सुरक्षा बलों के खिलाफ चल रहे अभियान के विरोध में 8 से 14 अक्टूबर तक एक “प्रतिरोध सप्ताह” का आह्वान किया है। इसके अलावा 15 अक्टूबर को भी माओवादी संगठन ने “बंद” का आह्वान किया है, जिसका उद्देश्य सुरक्षा बलों के द्वारा किए जा रहे दमनकारी कार्रवाई के विरोध में है।
जार्कंड पुलिस हेडक्वार्टर के अनुसार, चायबसा के सरांडा जंगल में सीआरपीएफ के 60वें बटालियन के तीन जवानों को घायल करने के लिए माओवादी ने आईईडी ब्लास्ट किया था। हेड कांस्टेबल महेंद्र लस्कर की मौत की जानकारी पुलिस ने दी है।