मेरठ से एक भावुक कहानी सामने आई है जहां एक परिवार अपने पालतू तोते के गुम हो जाने से गहरे सदमे में है. तीन साल से परिवार का हिस्सा रहा उनका तोता कहीं चला गया और अब तक नहीं लौटा. परिवार ने उसे ढूंढने वाले को इनाम देने का ऐलान किया है.
मेरठ में इंसान और पशु-पक्षियों के बीच का रिश्ता कितना गहरा हो सकता है, इसका जीता-जागता उदाहरण यहां देखने को मिला है. यहां एक परिवार अपने पालतू तोते ‘किट्टू’ के गुम हो जाने से बुरी तरह टूट गया है. तीन साल से घर का हिस्सा बना यह तोता अचानक उड़ गया, जिसके बाद परिवार के लोगों ने खाना-पीना छोड़ दिया है. अब परिवार ने जो भी किट्टू को ढूंढ लाएगा, उसे ₹5000 इनाम देने का ऐलान किया है.
‘किट्टू’ – परिवार का एक खास सदस्य तोता किट्टू तीन साल पहले अरशद के घर के आंगन में मिला था. उस समय वह उड़ना नहीं जानता था. अरशद ने उसे अपनाया और वह धीरे-धीरे पूरे परिवार का हिस्सा बन गया. अरशद बताते हैं कि किट्टू परिवार में सबके साथ रहता था, घर में खाने की मेज पर भी बैठता था और बाइक चलाते समय उनके कंधे पर बैठा रहता था. उसे पिंजरे में बंद कभी नहीं किया गया, वह खुद रात को पिंजरे में चला जाता था.
अचानक गायब हो गया किट्टू 27 सितंबर को किट्टू सामान्य दिन की तरह अरशद के साथ खेल रहा था, लेकिन अचानक उड़कर कहीं चला गया. लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद से घर में उदासी का माहौल है. अरशद कहते हैं कि बेटियां किट्टू के लिए रो रही हैं और उनकी पत्नी रात में उठकर दुखी हो जाती हैं.
ढूंढने वाले को मिलेगा इनाम किट्टू की तलाश में परिवार वालों ने शहर में पोस्टर लगाए हैं कि जो भी किट्टू को ढूंढकर लाएगा, उसे ₹5000 का इनाम और सम्मान दिया जाएगा. अरशद का कहना है कि यह तोता सिर्फ एक पालतू नहीं, बल्कि उनके बेटे जैसा था.
अगर आप मेरठ में हैं और किट्टू के बारे में कोई जानकारी रखते हैं, तो कृपया इस परिवार की मदद करें और उनसे संपर्क करें.

