अयोध्या में एक अनोखी तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक मुस्लिम दंपति राम मंदिर के दर्शन करने पहुंचा है. यह दंपति अंबेडकरनगर से आया है और उन्होंने पुलिस सुरक्षा में 20 मिनट तक राम जन्मभूमि परिसर में टहलता रहा. लोगों की नजरें उन पर टिक गईं और जय श्री राम का उद्घोष करने लगे.
शेर अली और उनकी पत्नी शायरा बानो आज अयोध्या में अस्पताल आए थे, लेकिन उनके दिल में था राम की नगरी को देखने की तमन्ना. जब उन्होंने राम मंदिर पहुंचा, तो भावनाएं उमड़ पड़ीं. लोग हैरान रह गए और जय श्री राम का उद्घोष करने लगे. शेर अली ने कहा कि राम मंदिर बहुत ही सुंदर बना है. मंदिर में बहुत शांति है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने जो कहा था उससे कहीं ज्यादा किया है. हर बिरादरी के लोग आज खुश हैं. अयोध्या का कायाकल्प हो चुका है.
शायरा बानो ने कहा कि हमने रामलला के दर्शन किये हैं. दिल से बहुत अच्छा लगा. मंदिर बहुत ही सुंदर है. उन्होंने कहा कि अगर घूमना है तो अयोध्या जरूर आएं और राम मंदिर में दर्शन कर रामनगरी को देखें.
शेर अली ने बताया कि हम अस्पताल में आंख दिखाने के लिए आए थे. हमारा मन किया कि चले अयोध्या भी घूम लें. राम मंदिर में भी हम दर्शन करने गए. वहां माहौल एकदम शांत था. एक अलग सी ऊर्जा उत्पन्न हो रही थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के विकास को लेकर जो कहा था उससे ज्यादा विकास यहां पर हुआ है. मुख्यमंत्री के विकास से हर बिरादरी के लोग खुश हैं. यहां शांति है. सब मिलजुल कर रहने वाले लोग हैं.
शायरा बानो ने बताया कि हम अयोध्या आए थे. पूरा राम मंदिर घूमा. यहां आकर बहुत अच्छा लगा. हम लोग अकबरपुर से आए हैं. मंदिर भी बहुत अच्छा बना है. अयोध्या बदल रही है. पहले अयोध्या में कुछ नहीं था. राम मंदिर में सिपाही हमको दर्शन कराने ले गए थे.

