उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित परीक्षा पीसीएस (प्रारंभिक) 2025 की तैयारी कानपुर में पूरी कर ली गई है. यह परीक्षा आगामी 12 अक्टूबर, रविवार को आयोजित की जाएगी. परीक्षा को नकलमुक्त और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए हैं.
इस बार कुल 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 17,688 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. सभी केंद्रों पर अनुशासन बनाए रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा के दिन 39 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 39 सह-केन्द्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गई है ताकि परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो सके.
डीएम ने बनाई निगरानी योजना
डीएम जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोग से आए पर्यवेक्षक विवेक श्रीवास्तव भी मौजूद रहे. उन्होंने सभी अधिकारियों को नकलविहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि परीक्षा के दौरान सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक अपनी-अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाएं.
उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा के दिन हर केंद्र की निगरानी के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार दौरा करेंगे. सुरक्षा और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान
परीक्षा के दौरान सुरक्षा को देखते हुए हर केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा. परीक्षा कक्षों में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की सख्त मनाही रहेगी. केंद्रों पर सुबह से ही निगरानी दल तैनात रहेगा ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो.
कुल 50 पर्यवेक्षक और अधिकारी रहेंगे मुस्तैद
इस परीक्षा में 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षकों की विशेष टीम बनाई गई है. सभी अधिकारी परीक्षा के दिन सुबह से देर शाम तक ड्यूटी पर रहेंगे. इसके अलावा एडीएम वित्त एवं राजस्व, जिला विद्यालय निरीक्षक समेत कई वरिष्ठ अधिकारी निगरानी व्यवस्था में शामिल रहेंगे. जिला प्रशासन ने यूपीपीएससी की इस परीक्षा को पूरी सख्ती और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने की तैयारी कर ली है. 17,688 उम्मीदवारों के लिए बनाए गए 39 केंद्रों पर रविवार को कानपुर एक बार फिर राज्य स्तरीय परीक्षा का केंद्र बनने जा रहा है. सभी इंतजाम पूरे हो चुके हैं और प्रशासन का लक्ष्य है कि परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हो.

