उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज जगह-जगह बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया. पीलीभीत जिले में भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला. यहां बीते कुछ दिनों से तराई के जिले में उमस भरी गर्मी देखी जा रही थी, लेकिन सोमवार सुबह से ही मौसम ने करवट बदली और देर शाम हुई मूसलाधार बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया. कल न्यूनतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया था, वहीं मंगलवार यानी आज भी दिनभर ऐसा ही सुहाना मौसम बना रहा.
अक्टूबर महीने की शुरुआत के बावजूद तराई का मौसम उमस भरा ही बना हुआ था. आमतौर पर इस समय तक तराई में ठंड की शुरुआत हो जाती है, लेकिन इधर, मौसम विभाग की ओर से भी लगातार बारिश को लेकर अलर्ट किया जा रहा था. सोमवार को मौसम ने अचानक करवट ली और देखते ही देखते आसमान में काली घटाएं छा गईं. लगभग एक घंटे तक मूसलाधार बारिश से मौसम बदल गया, तब से लेकर आज लगातार रिमझिम बारिश हो रही है. मौसम की इस आखिरी बारिश से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे यह माना जा रहा है कि तराई में ठंड ने दस्तक दे दी है.
फसलों को हो सकता है नुकसान
अक्टूबर की इस बरसात से आम लोगों को भले ही गर्मी से निजात मिल गया है, मगर इसके चलते किसानों की चिंता बढ़ गई है. लोकल कृषि वैज्ञानिक एसएस ढाका ने बताया कि इन दिनों फसल की कटाई चल रही है, ऐसे में कट चुकी फसल के साथ ही साथ खेतों में खड़ी फसल भी प्रभावित हो सकती है. हालांकि जिले में अभी स्थिति लगभग सामान्य है, लेकिन 8 अक्टूबर से मौसम साफ होने की उम्मीद है.

