Uttar Pradesh

प्रकृति का चमत्कार है यह पौधा, सिर्फ 2 पत्ते खांसी-जुकाम की कर देते हैं छुट्टी! डायबिटीज के लिए भी एक अचूक उपचार – उत्तर प्रदेश समाचार

बाराबंकी में चकोर का पौधा शुगर, खांसी, गले के इन्फेक्शन और स्किन रोगों में लाभकारी है। डॉक्टर अमित वर्मा ने इसके औषधीय गुणों की पुष्टि की है, पर सलाह जरूरी है।

बाराबंकी में चकोर का पौधा एक महत्वपूर्ण आयुर्वेदिक औषधि है, जिसकी पत्तियां और बीज कई बीमारियों के उपचार में लाभकारी माने जाते हैं। यह पौधा हर जगह आसानी से मिल जाता है और इसमें अनेक औषधीय गुण मौजूद हैं। आज भी बड़ी संख्या में लोग आयुर्वेदिक औषधि पर विश्वास करते हैं, क्योंकि कुछ रोगों में यह अन्य चिकित्सा पद्धतियों की तुलना में अधिक प्रभावी साबित होती है। हालांकि, आयुर्वेद और जड़ी-बूटियों के जानकारों की कमी के कारण, कई लोग इसके पूर्ण लाभ से वंचित रह जाते हैं।

चकोर का पौधा, जिसे कम लोग ही जानते हैं, विभिन्न रोगों से छुटकारा दिलाने में सहायक माना जाता है। इसमें मौजूद औषधीय तत्व इसे कई स्वास्थ्य समस्याओं के लिए एक प्रभावी बनाते हैं।

इन रोगों में है रामबाण आयुर्वेद के अनुसार चकोर का पौधा हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। शुगर, खाँसी, गले में इन्फेक्शन, दाद, खाज, खुजली और स्किन संबंधित कई बीमारियों में इसके इस्तेमाल से आप छुटकारा पा सकते हैं।

जिला अस्पताल बाराबंकी के चिकित्सक डॉक्टर अमित वर्मा (एमडी मेडिसिन) ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि चकोर एक ऐसा पौधा है जिसमें बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं। अगर किसी को बलगम वाली खांसी की समस्या है, तो ऐसे में इसकी पत्तियों का काढ़ा बनाकर सेवन किया जाए तो काफी फायदा होता है। साथ ही अगर जल्दी-जल्दी जुकाम हो रहा है या अधिक खांसी आ रही है, तो उसमें भी इसकी पत्तियों का रस का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही साथ जिन लोगों के गले में इंफेक्शन हो जाता है, खाने में दिक्कत होती है, स्वास्थ्य नली में सूजन आ जाती है, तो इसकी पत्तियों का रस निकालकर इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा स्किन समस्या है जैसे दाद हो जाता है, रैशेज और खुजली रहती है, तो वहां पर इसके बीजों को पीसकर दही के साथ लेप बनाकर लगाने से काफी फायदा होता है। वहीं शुगर की समस्या में इसके बीज और पत्तियों का रस काफी फायदेमंद माना गया है। वहीं बिना डॉक्टर की सलाह के इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं। इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें।

You Missed

Scroll to Top