Last Updated:October 06, 2025, 23:21 ISTMake your flower pots beautiful with mint: पुदीना उगाना न केवल आसान है, बल्कि यह आपके घर की सुंदरता और स्वास्थ्य दोनों को बढ़ाता है. थोड़ी-सी देखभाल और नियमित सिंचाई से आप पूरे साल ताजे, सुगंधित पत्तों का आनंद ले सकते हैं. यह पौधा हर उस व्यक्ति के लिए उपयुक्त है जो अपने घर में प्राकृतिक हरियाली और स्वच्छ वातावरण चाहता है. तो अगर आपने अभी तक कोशिश नहीं है,बलिया. अगर आप अपने घर की बालकनी या छत पर हरियाली का आनंद लेना चाहते हैं, तो पुदीना (Mint) लगाना सबसे आसान और कारगर तरीका है. यह पौधा न केवल आपकी रसोई की शोभा बढ़ाता है, बल्कि घर को ताजगी और ठंडक का अहसास भी देता है. पुदीना में विटामिन A, C, आयरन और कैल्शियम प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. यह पाचन को दुरुस्त रखता है, सिरदर्द में राहत देता है और गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडक पहुंचाने का प्राकृतिक उपाय है. सबसे अच्छी बात यह है कि इसे मिट्टी या खेत की जरूरत नहीं, बस एक छोटे से गमले में भी उगाया जा सकता है. पुदीना की खेती के लिए किसी विशेष बीज की आवश्यकता नहीं होती. आप चाहें तो बाजार से ताजी पुदीने की डंडियां (टहनियां) लेकर आसानी से इसकी शुरुआत कर सकते हैं. इसके लिए डंडी ताजी, हरी और मजबूत होनी चाहिए. ऊपर की कुछ पत्तियां हटा दें और नीचे का हिस्सा पानी में 3–4 दिन तक डुबोकर रखें. कुछ ही दिनों में टहनी से जड़ें निकल आएंगी. जब ये जड़ें 1–2 इंच लंबी हो जाएं, तो उन्हें तैयार मिट्टी वाले गमले में लगा दें. यही पौधा कुछ ही हफ्तों में फैलकर सुंदर झाड़ी का रूप ले लेता है.
मिट्टी और गमले का सही चयन
पुदीना को ढीली और जैविक खाद (ऑर्गेनिक कंपोस्ट) वाली मिट्टी पसंद होती है. मिट्टी तैयार करते समय उसमें गोबर की सड़ी खाद या वर्मीकंपोस्ट मिला दें. गमला बहुत बड़ा होना जरूरी नहीं. लगभग 10 से 12 इंच का गमला पर्याप्त रहेगा. सबसे जरूरी बात यह है कि गमले के नीचे पानी निकासी का छेद (drainage hole) जरूर होना चाहिए ताकि अतिरिक्त पानी निकल सके. इससे जड़ें सड़ने से बचेंगी और पौधा स्वस्थ रहेगा. पुदीना को नमी बहुत पसंद होती है, लेकिन पानी का जमाव नुकसानदायक होता है. इसलिए मिट्टी को हमेशा थोड़ा नम रखें, पर पानी भरने न दें. गर्मियों में रोज़ाना हल्का पानी देना बेहतर होता है. धूप की बात करें तो यह पौधा तेज धूप में मुरझा सकता है, इसलिए इसे ऐसी जगह रखें जहां दिन में लगभग 3–4 घंटे हल्की धूप और बाकी समय छांव मिले. बालकनी या खिड़की के पास ऐसी जगह चुनें जहां सीधी धूप कम और प्राकृतिक रोशनी ज्यादा हो.कटाई और देखभाल से मिलेगा बेहतर परिणाम
लगाने के लगभग 25–30 दिन बाद जब पौधा घना हो जाए, तब आप इसके ऊपरी हिस्से से पत्तियां तोड़ना शुरू कर सकते हैं.पत्तियों को तोड़ने से पौधा और तेजी से बढ़ता है और नई टहनियां निकलती हैं. ध्यान रखें कि सूखी पत्तियों को समय-समय पर हटा दें और हर 15 दिन में हल्की जैविक खाद डालते रहें. इससे पौधे में नई जान बनी रहती है और वह पूरे साल ताजा पुदीना देता है. पुदीना केवल आपके खाने का स्वाद नहीं बढ़ाता, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. यह पाचन सुधारता है, मुंह की बदबू दूर करता है, सिरदर्द में राहत देता है और गर्मी के मौसम में ठंडक पहुंचाता है. इसके अलावा, घर की बालकनी या रसोई के पास रखा यह पौधा कीट भगाने में भी मदद करता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Ballia,Uttar PradeshFirst Published :October 06, 2025, 23:21 ISThomeuttar-pradeshBallia News: घर की बालकनी में हरियाली और ताजगी का राज, जानिए कैसे उगाएं पुदीना