सर्दी का मौसम पेड़-पौधों के लिए भी खूब परेशान करता है. ये मौसम गेंदे के फूलों का होता है, लेकिन सर्दियां इसके पौधों की दुश्मन हैं. इस मौसम में इसे ज्यादा देखरेख की जरूरत पड़ती है. आइए कुछ जरूरी टिप्स जानते हैं जिससे आप अपने गेंदे के पौधों को सर्दियों में भी हरा-भरा और फूलदार बना सकते हैं.
सर्दियों की आहट शुरू होने के साथ ही पेड़ों को नुकसान पहुंचाने लगता है. खासकर घर के गमले और गार्डन में लगे फूलों के पौधों को ठंडी के मौसम में ज्यादा देखरेख की जरूरत पड़ती है. इस मौसम में ज्यादातर नुकसान फूलों के पौधों को होता है, उनमें भी सबसे ज्यादा गेंदे के पौधों को. इसीलिए जरूरी है कि गार्डन, क्यारी या गमले में लगे गेंदे के पौधों की देखभाल सही तरीके से करें. ताकि ये पौधे सूखने न पाएं.
सर्दी के मौसम में लोग गमले और गार्डन में गेंदे के पौधों को लगा देते हैं, लेकिन इस मौसम में सर्द हवाएं और पाला पड़ने के कारण फूलों के पौधे जल्दी सूखने लगते हैं. गेंदे का पौधा बहुत नाजुक होता है, कोहरा और पाला पड़ने पर गेंदे के पौधे सूखने लगते हैं. इससे लोग परेशान हो जाते हैं, लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. आइए उद्यान विशेषज्ञ से जानते हैं कि सर्दी के मौसम में गेंदे के पौधे को हरा भरा फूलदार बनाए रखने के उपाय.
सर्दियों में पौधों की ग्रोथ के लिए सही मात्रा में पानी और सूर्य की रोशनी नहीं मिल पाती है. इसीलिए वह मुरझाने लगते हैं. इसका समाधान यह है कि आप पालक और सरसों की खली के मिश्रण का उपयोग कर सकते हैं. हरी पत्तेदार सब्जियों में पालक जितना हमारे शरीर के लिए फायदेमंद है, उससे कहीं अधिक यह गेंदे के पौधे के लिए भी फायदेमंद है. इसमें कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सर्दी के मौसम में गेंदे के पौधे को फूलदार और हरा भरा बनाए रखने में कारगर होते हैं।
पालक के पत्तों और सरसों की खली का गेंदे के पौधों पर इस्तेमाल करने के लिए एक बर्तन में पालक के पत्तों व सरसों की खली को अच्छे से उबाल लें. उसके बाद उसे छान कर ठंडा कर लें. फिर इस पानी से गेंदे के पौधों की सिंचाई करें. इससे आपके गेंदे के पौधे सर्दियों में भी हरा-भरा और फूलदार बने रहेंगे.