Uttar Pradesh

गार्डनिंग टिप्स : गेंदे को नहीं सताएंगी सर्दियां, अपनाएं ये जादुई टिप्स, फूलों से लद जाएगा पौधा

सर्दी का मौसम पेड़-पौधों के लिए भी खूब परेशान करता है. ये मौसम गेंदे के फूलों का होता है, लेकिन सर्दियां इसके पौधों की दुश्मन हैं. इस मौसम में इसे ज्यादा देखरेख की जरूरत पड़ती है. आइए कुछ जरूरी टिप्स जानते हैं जिससे आप अपने गेंदे के पौधों को सर्दियों में भी हरा-भरा और फूलदार बना सकते हैं.

सर्दियों की आहट शुरू होने के साथ ही पेड़ों को नुकसान पहुंचाने लगता है. खासकर घर के गमले और गार्डन में लगे फूलों के पौधों को ठंडी के मौसम में ज्यादा देखरेख की जरूरत पड़ती है. इस मौसम में ज्यादातर नुकसान फूलों के पौधों को होता है, उनमें भी सबसे ज्यादा गेंदे के पौधों को. इसीलिए जरूरी है कि गार्डन, क्यारी या गमले में लगे गेंदे के पौधों की देखभाल सही तरीके से करें. ताकि ये पौधे सूखने न पाएं.

सर्दी के मौसम में लोग गमले और गार्डन में गेंदे के पौधों को लगा देते हैं, लेकिन इस मौसम में सर्द हवाएं और पाला पड़ने के कारण फूलों के पौधे जल्दी सूखने लगते हैं. गेंदे का पौधा बहुत नाजुक होता है, कोहरा और पाला पड़ने पर गेंदे के पौधे सूखने लगते हैं. इससे लोग परेशान हो जाते हैं, लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. आइए उद्यान विशेषज्ञ से जानते हैं कि सर्दी के मौसम में गेंदे के पौधे को हरा भरा फूलदार बनाए रखने के उपाय.

सर्दियों में पौधों की ग्रोथ के लिए सही मात्रा में पानी और सूर्य की रोशनी नहीं मिल पाती है. इसीलिए वह मुरझाने लगते हैं. इसका समाधान यह है कि आप पालक और सरसों की खली के मिश्रण का उपयोग कर सकते हैं. हरी पत्तेदार सब्जियों में पालक जितना हमारे शरीर के लिए फायदेमंद है, उससे कहीं अधिक यह गेंदे के पौधे के लिए भी फायदेमंद है. इसमें कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सर्दी के मौसम में गेंदे के पौधे को फूलदार और हरा भरा बनाए रखने में कारगर होते हैं।

पालक के पत्तों और सरसों की खली का गेंदे के पौधों पर इस्तेमाल करने के लिए एक बर्तन में पालक के पत्तों व सरसों की खली को अच्छे से उबाल लें. उसके बाद उसे छान कर ठंडा कर लें. फिर इस पानी से गेंदे के पौधों की सिंचाई करें. इससे आपके गेंदे के पौधे सर्दियों में भी हरा-भरा और फूलदार बने रहेंगे.

You Missed

जयपुर, कोटा और श्रीगंगानगर में तेज बारिश, 11 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट
Uttar PradeshOct 6, 2025

बरेली हिंसा संबल मस्जिद लाइव: 300 करोड़ की संपत्ति पर बरेली, संभल में मस्जिद पर, दौड़ने वाला है बुलडोजर

बरेली और संभल में बुलडोजर की कार्रवाई उत्तर प्रदेश के बरेली और संभल शहर में सोमवार को बुलडोजर…

Six patients killed in Jaipur's Sawai Man Singh hospital fire, kin allege staff fled after blaze
Top StoriesOct 6, 2025

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में आग लगने से छह मरीजों की मौत, परिजनों ने आरोप लगाया कि कर्मचारी आग लगने के बाद भाग गए

जयपुर: राज्य संचालित सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में शनिवार रात को एक आग में छह…

6 patients killed, kin allege staff ignored warnings
Top StoriesOct 6, 2025

छह मरीजों की मौत हो गई, परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों ने चेतावनियों को अनदेखा किया

जयपुर: राजकीय सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में शनिवार रात को एक बड़ा आग लग…

Scroll to Top