Sports

खिताबी सूखा खत्म करने चाहेंगी सिंधु, साइना पर भी नजरें| Hindi News



नई दिल्ली: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु इंडिया ओपन सेमीफाइनल में मिली अप्रत्याशित हार से उबरकर मंगलवार से शुरू हो रहे सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के जरिए खिताब का सूखा खत्म करने की कोशिश करेगी. सिंधु 2019 विश्व चैम्पियनशिप के बाद से खिताब नहीं जी सकी है. वह पिछले सप्ताह इंडिया ओपन में यह कमी पूरी कर सकती थी लेकिन सेमीफाइनल में सुपनिदा केतेथोंग ने उन्हें तीन गेम में हरा दिया.
सिंधु को जीतना होगा खिताब
पिछले साल स्विस ओपन और विश्व टूर फाइनल्स में उपविजेता रही सिंधु का सामना सैयद मोदी इंटरनेशनल के पहले मैच में हमवतन तानिया हेमंत से होगा. सेमीफाइनल में वह सुपनिदा से खेल सकती है. दूसरी वरीयता प्राप्त कनाडा की मिशेले लि भी पदक के प्रबल दावेदारों में से होंगी. वहीं पोलैंड की आठवीं वरीयता प्राप्त जोर्डन हार्ट, दूसरी वरीयता प्राप्त अमेरिका की आइरिस वांग और रूस की पांचवीं वरीयता प्राप्त एवजेनिया कोस्तेस्काया पर भी सभी की नजरें होंगी.
डबल्स में इनसे होगा सामना
पुरुष युगल में सात्विक साइराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं जिन्होंने इंडिया ओपन जीता है. वहीं पिछले साल अक्टूबर से लगातार खेल रहे लक्ष्य सेन भी इंडिया ओपन जीतने के बाद इससे बाहर रह सकते हैं. विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता किदाम्बी श्रीकांत कोरोना संक्रमित होने के कारण इंडिया ओपन नहीं खेल सके थे और सात दिन के अनिवार्य क्वारंटाइन में होने के कारण यहां भी नहीं खेल सकेंगे.
तीसरी वरीयता प्राप्त बी साई प्रणीत आरटी पीसीआर टेस्ट का इंतजार कर रहे हैं. वह इंडिया ओपन से पहले ही संक्रमण का शिकार हो गए थे. अश्विनी पोनप्पा और मनु अत्री भी अभी संक्रमण से उबर नहीं सके हैं. शीर्ष दस में शामिल रहे एच एस प्रणय इंडिया ओपन क्वार्टर फाइनल में सेन से हार गए थे. वह यहां उक्रेन के डेनिलो बोस्नियुक के खिलाफ अभियान का आगाज करेंगे. लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल का सामना पहले दौर में टेरेसा स्वाबिकोवा से होगा. वह इंडिया ओपन के दूसरे दौर में हार गई थी.
पुरुष वर्ग में सौरभ और समीर वर्मा, शुभंकर डे, किरण जॉर्ज, मिथुन मंजूनाथ और प्रियांशु राजावत नजर आएंगे. महिला वर्ग में आकर्षि कश्यप अपना अच्छा फॉर्म जारी रखना चाहेंगी जो पहले दौर में मुग्धा अग्रे से खेलेंगी. मालविका बंसोड़, अष्मिता चालिहा, ईरा शर्मा पर भी सभी की नजरें होंगी.



Source link

You Missed

नींद नहीं आती? 4 एक्यूप्रेशर पॉइंट्स को दबाएं, तुरंत पाएं गहरी-सुकून भरी नींद
Uttar PradeshNov 9, 2025

अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन वाराणसी के रणबांकुरा मैदान में किया गया है, चंदौली के युवाओं को पता है कब उनकी बारी आएगी

चंदौली में शुरू हुई अग्निवीर भर्ती रैली, 14 दिनों तक चलेगी प्रक्रिया चंदौली, 8 नवंबर। वाराणसी के छावनी…

Man Arrested for Murdering Schoolgirl in Ramachandrapuram
Top StoriesNov 9, 2025

रामचंद्रपुरम में एक स्कूली लड़की की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

अंबेडकर कोनासीमा: एक विद्यालय की छात्रा की मौत के पीछे की रहस्य का समाधान हो गया है, जिसका…

Modi Unveils Projects Worth Rs 8,260 Crore in Uttarakhand
Top StoriesNov 9, 2025

उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का अनावरण करते हुए मोदी

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास…

Scroll to Top