Uttar Pradesh

बरेली: हिंसा के बाद बरेली में बुलडोजर एक्शन जारी! सपा डेलिगेशन को रोका गया, कई नेता हाउस अरेस्ट, देखें तस्वीरें

बरेली हिंसा के बाद सपा नेताओं को रोका, हाउस अरेस्ट के साथ बुलडोजर एक्शन

बरेली में हुई हिंसा के बाद समाजवादी पार्टी ने पीड़ितों से मिलने के लिए अपना डेलिगेशन भेजा था, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें बीच रास्ते में रोक दिया. इस दौरान कई सांसदों को हाउस अरेस्ट किया गया. इसके अलावा कई दुकानों को सील किया गया और बुलडोजर कार्रवाई भी तेज़ हो गई. सपा नेताओं ने इसे राजनीतिक उत्पीड़न करार दिया है. बरेली शहर में पिछले शुक्रवार यानी कि 26 सितंबर को हुई हिंसा के बाद समाजवादी पार्टी ने अपना प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया था. सपा के इस डेलिगेशन में कुल 14 नेता थे, जिन्हें शनिवार को बरेली जाने से रोक दिया गया. पुलिस प्रशासन ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक लिया. बरेली हिंसा के बाद बरेली जा रहे समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन को पुलिस ने रोक दिया गया. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे और संभल के सांसद को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है तो वहीं सपा के तीन अन्य सांसदों को दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया गया है. इतना ही नहीं बरेली में मौलाना तौकीर के लेफ्ट हैंड नदीम खान की चार दुकानें सील कर दी गई हैं. मौलाना तौकीर को शरण में देने वाले फरहत खान का मकान भी सील किया गया है. इन निर्माणों में बरेली विकास प्राधिकरण के नियमों की अनदेखी की गई. जिसको लेकर बुलडोजर की कार्रवाई अभी भी जारी है. बरेली में बुलडोजर की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. मोहम्मद नफीस के रजा पैलेस में बुलडोजर दाखिल हो गए हैं. जहां एक्शन जारी है. बरेली जा रहे डेलिगेशन के सदस्य सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर यूपी के हालत पर बैठक करेंगे. उनके आदेश का पालन करेंगे. लोगों के दुख दर्द सुनने जा रहे थे. नाजायज बुलडोजर एक्शन हो रहा है. यूपी में हालत खराब है. जानबूझकर इस मुद्दे को बढ़ाया गया है. सरकार जानबूझकर निगेटिव पॉलिटिक्स कर रही है. खास कम्युनिटी को टारगेट किया जा रहा है. बरेली में बुलडोजर की कार्रवाई लगातार जारी है. बरेली डेवलपमेंट अथॉरिटी (बीडीए) के वाइस चेयरमैन ने कहा है कि अभी कई बड़ी-बड़ी कार्रवाहियां होनी बाकी हैं. बीडीए कानून के हिसाब से काम करता है. किसी भी तरह के दबाव में एक्शन नहीं रुकेगा. अब तक करीब 1000 करोड़ रुपये की अवैध संपत्तियां चिन्हित हो चुकी हैं. बरेली हिंसा के बाद सपा के डेलिगेशन में शामिल होने बरेली जा रहे संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क को पुलिस ने डेलिगेशन में बरेली जाने से रोक दिया. जिस पर संभल सांसद ने नाराजगी जताई. धारा 163 हटने पर उन्होंने दोबारा डेलिगेशन के जाने की उम्मीद जताई है. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘सपा डेलिगेशन बरेली के पीड़ितों से मिलने जा रहा था. बरेली पुलिस ने बड़े स्तर पर ज्यादती की है. पुलिस ने ज्यादती छिपाने के लिए सपा डेलिगेशन पर रोक लगाई है. बरेली पुलिस द्वारा रोके जाने पर सपा के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडे ने कहा कि हमें ऐसे रोका जा रहा है जैसे हम हिस्ट्री शीटर हों.

बरेली हिंसा के बाद सपा नेताओं को रोकने के मामले में पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को सपा नेताओं ने राजनीतिक उत्पीड़न करार दिया है. सपा नेताओं ने कहा है कि पुलिस प्रशासन ने ज्यादती की है और सपा डेलिगेशन को रोकने के लिए पुलिस ने ज्यादती छिपाने के लिए रोक लगाई है. सपा नेताओं ने कहा है कि पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को राजनीतिक उत्पीड़न करार दिया है. सपा नेताओं ने कहा है कि पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को राजनीतिक उत्पीड़न करार दिया है और सपा डेलिगेशन को रोकने के लिए पुलिस ने ज्यादती छिपाने के लिए रोक लगाई है.

You Missed

Mike Waltz aims to reform UN bloat and restore global effectiveness
WorldnewsOct 5, 2025

माइक वॉल्ट्ज़ का लक्ष्य संयुक्त राष्ट्र की भ्रामकता को सुधारना और वैश्विक प्रभावकारिता को बहाल करना है।

अमेरिकी राजदूत संयुक्त राष्ट्र माइक वॉल्ट्ज ने कहा है कि उन्हें लगता है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का…

authorimg
Uttar PradeshOct 5, 2025

आगरा की काली मस्जिद, जहां घूमते हैं भूत! कुत्ते, बिल्ली और बंदर आपस में दोस्त, कब्र पूरी करती है मुराद

आगरा की काली मस्जिद, जहां घूमते हैं भूत! कुत्ते, बिल्ली और बंदर आपस में दोस्त आगरा में सैकड़ों…

Scroll to Top