Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के इस जिले में अचानक यह क्या हुआ….लाइन लगाकर टॉर्च खरीद रहे लोग, जबरदस्त डिमांड, जानिए वजह

बहराइच में चोरियों के डर से टॉर्च की बिक्री तीन गुना बढ़ गई है. लोग लाइन लगाकर टॉर्च खरीद रहे हैं, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. लॉन्ग रेंज और रिचार्जेबल टॉर्च सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं, जिससे टॉर्च मिस्त्रियों की आमदनी भी बढ़ रही है.

बहराइच के विभिन्न बाजारों में टॉर्च की बिक्री में अप्रत्याशित उछाल देखने को मिल रहा है. जिन टॉर्चों को कुछ दिन पहले तक कोई पूछता तक नहीं था, अब वही दुकानों से लाइन लगाकर खरीद रहे हैं. इतना ही नहीं, टॉर्च की मरम्मत करने वालों की भी मांग अचानक बढ़ गई है. बैटरी, लाइट और बटन बदलवाने के लिए रोजाना कई लोग पहुंच रहे हैं, जिससे टॉर्च मिस्त्रियों की आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई है.

बहराइच में बीते कई दिनों से अलग-अलग गांवों, मोहल्लों और शहर के इलाकों में चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है. रात होते ही लोग चौकन्ने हो जाते हैं. कोई लाठी-डंडा लेकर गली में निगरानी करता है, तो कोई छत पर चढ़कर आसमान की ओर देखता है, कहीं कोई ड्रोन तो नहीं उड़ रहा. इसी डर के चलते अब लोग निगरानी के लिए टॉर्च का सहारा ले रहे हैं. मोबाइल की फ्लैशलाइट या घर की रोशनी उतनी दूर तक नहीं जाती, जितनी कि टॉर्च की तेज किरणें जाती हैं. यही वजह है कि अब शहर से लेकर गांव तक टॉर्च की बिक्री जोर पकड़ चुकी है.

महिलाएं भी टॉर्च खरीदने में शामिल हैं और यह दिलचस्प बात है कि टॉर्च खरीदने वालों में सिर्फ पुरुष ही नहीं, महिलाएं भी बड़ी संख्या में बाजारों में नजर आ रही हैं. कई महिलाओं ने बताया कि रात के समय सुरक्षा को लेकर वे खुद सतर्क रहती हैं. अगर किसी तरह की आहट होती है, तो वे टॉर्च की रोशनी से निगरानी करती हैं. बिजली कटने की स्थिति में चार्जेबल टॉर्च उनके लिए और भी उपयोगी साबित हो रही है.

बहराइच के बिसातखाना मार्केट समेत अन्य बाजारों में हर रोज हजारों टॉर्च बिक रही हैं. लोगों को लॉन्ग रेंज लाइट, अधिक बैकअप वाली चार्जिंग टॉर्च और रिचार्जेबल मॉडल सबसे ज्यादा पसंद आ रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि टॉर्च की बिक्री में पिछले एक हफ्ते में तीन गुना तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

एग्जाम टिप्स: अंग्रेजी में पाने हैं छप्परफार नंबर तो गुरुजी के निंजा मंत्र को करें फॉलो, भर-भरकर मिलेंगे अच्छे नंबर – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 17, 2025, 08:51 ISTExam Tips:अध्यापक रवि नारायण केशरी ने बताया कि बोर्ड एग्जाम नजदीक आ गया…

Scroll to Top