Uttar Pradesh

बलिया में आधी रात को बर्तन गोदाम में लगी भीषण आग, अबतक बेकाबू, धुआं-धुआं हुआ इलाका

उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें: आगरा में तेज रफ्तार की भिड़ंत में पति-पत्नी की मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक तेज रफ्तार कैंटर और कार की भिड़ंत में कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई. यह घटना आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र के वाजिदपुर आगरा रोड पर हुई. कार में सवार दोनों लोग बुलंदशहर के निवासी थे. हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुर्घटना के बाद कैंटर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और मृतक दंपति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना ने स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मचा दी.

अंबेडकरनगर में चाट की दुकान को लेकर खूनी संघर्ष

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के आलापुर थाना क्षेत्र के चहोंड़ा शाहपुर में मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई. मूर्ति विसर्जन मेले में चाट की दुकान लगाए दो दुकानदारों के बीच “मेरा चाट अच्छा” की बहस ने हिंसक रूप ले लिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए सभी घायलों को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज जारी है. इस घटना ने मेले की रौनक को अफरा-तफरी में बदल दिया.

गाज़ियाबाद में आयुष महाविद्यालय का निर्माण

उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद जिले के मोदीनगर क्षेत्र के गांव सैदपुर हुसैनपुर डीलना में आयुष महाविद्यालय का निर्माण कराया जाएगा. यह महाविद्यालय 13.5 एकड़ भूमि पर बनेगा, जिसके लिए जिलाधिकारी ने शासन को भूमि स्थानांतरण का प्रस्ताव भेजा है. सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान की पहल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद प्रक्रिया तेज हुई है. इस कॉलेज से गाज़ियाबाद, मेरठ और हापुड़ के मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा और इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. आयुष महाविद्यालय बनने से क्षेत्र की सूरत बदल जाएगी. साथ ही मोहिउद्दीनपुर–खरखौदा मार्ग को चौड़ा करने का प्रस्ताव भी रखा गया है.

गाज़ियाबाद में जिलाबदर अपराधी की हत्या

उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में जिलाबदर अपराधी विशाल की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. बेहटा हाजीपुर निवासी विशाल के सिर पर युवकों ने ईंट से हमला कर दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जीटीबी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पुराने विवाद में कहासुनी के बाद यह हमला हुआ. जिलाबदर होने के बावजूद विशाल घर पर रह रहा था, जिससे पुलिस की लापरवाही उजागर हुई. इसी पर डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी योगेश कुमार और हेड कांस्टेबल महेश कुमार को निलंबित कर दिया.

प्रयागराज में प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन की डूबकर मौत

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रतिमा विसर्जन के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई. बहेरिया के कनेहटी में तालाब की सफाई करते समय 50 वर्षीय रामराज बिंद गहरे पानी में डूब गए. मेजा के अतरी अमिलिया गांव में 19 वर्षीय शिवकरण चौहान विसर्जन के दौरान तालाब में डूबकर जान गंवा बैठे. वहीं शंकरगढ़ के गाढ़ा कटरा में 32 वर्षीय दिवाकर सिंह उर्फ अगमू भी विसर्जन के दौरान तालाब में डूब गए. इन तीन अलग-अलग हादसों से परिजनों में कोहराम मच गया और गांवों में मातम का माहौल छा गया.

बलिया में आधी रात को भीषण आग

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के शहीद चौक स्थित अमर बर्तन घर में आधी रात को भीषण आग लग गई. रात 2 बजे शुरू हुई आग ने विकराल रूप धारण कर पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी. चारों ओर धुआं फैल गया और सांस लेना मुश्किल हो गया. सुबह 4 बजे फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन घंटों बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. धधकते गोदाम से लगातार काला धुआं उठ रहा है. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. स्थानीय लोग भी राहत कार्य में जुटे हैं, जबकि प्रशासन सन्न है और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

सोनभद्र में बीएसए का अजीबोगरीब फरमान

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मुकुल आनंद पाण्डेय का एक अनोखा आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जारी फरमान के मुताबिक बीएसए कार्यालय में किसी भी अधिकारी, कर्मचारी या आमजन को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी. यहां तक कि बीएसए कक्ष में प्रवेश से पहले हाथ में या शर्ट की ऊपरी जेब में मोबाइल रखना भी प्रतिबंधित कर दिया गया है. आदेश सामने आने के बाद यह फैसला चर्चा और विवाद का विषय बन गया है.

लखनऊवासियों को फेस्टिव सीजन पर एलडीए का तोहफा

उत्तर प्रदेश के लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अल्प आय और मिडिल क्लास परिवारों के लिए नई आवासीय योजनाएं लॉन्च की हैं. पारा स्थित अटल नगर और डालीबाग स्थित सरदार पटेल योजना में कुल 2,568 फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे. इनकी कीमत 9.82 लाख रुपये से शुरू होगी. डालीबाग में मुख्तार अंसारी के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर 72 EWS फ्लैट बनाए गए हैं, जिनकी कीमत 10.70 लाख तय की गई है. इन योजनाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 4 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक होंगे और फ्लैट्स का आवंटन लॉटरी प्रणाली से किया जाएगा.

बलिया में शॉर्ट सर्किट से बर्तन की दुकान में भीषण आग

उत्तर प्रदेश के बलिया चौक स्थित एक बर्तन की दुकान में देर रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. घटना के समय किसी को इसकी जानकारी नहीं हो सकी. तड़के सुबह धधकती आग देखकर आसपास के लोगों ने दुकानदार को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे में दुकान में रखे लाखों रुपये के बर्तन और नगदी जलकर खाक हो गए. गनीमत रही कि इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

शामली जिला अस्पताल में दबंगई

उत्तर प्रदेश के शामली जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज करा रहे दो सगे भाइयों पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला हुआ. आरोपी ने पुलिसकर्मियों के सामने वारदात को अंजाम दिया. मौके पर तैनात पुलिस ने आरोपी को दबोचा, लेकिन आदर्श मंडी थाना पुलिस गिरफ्तारी से इंकार कर रही है. घटना से अस्पताल परिसर में अफरातफरी और दहशत फैल गई. मरीज व स्टाफ दहशत में हैं. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहा है. अस्पताल में पहले भी हमले हो चुके हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और जिला प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

बरेली जाएगी सपा, प्रशासन रोकेगा रास्ता

उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में हुई हिंसा को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल अब बरेली पहुंचने वाला है. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय करेंगे. हालांकि बरेली प्रशासन यह पहले ही बता चुका है कि किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को बरेली में एंट्री की परमिशन नहीं दी जाएगी. सपा के इस डेलिगेशन में कुल 14 सदस्य होंगे.

आगरा विसर्जन हादसा पर बड़ा अपडेट

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के खेरागढ़ थाना क्षेत्र के ऊंटगन नदी में दुर्गा माता के विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में कुल 13 लड़के नदी में डूब गए. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान 6 लड़के मिले, जिसमें से 5 की मौत हो चुकी है. वहीं 7 लड़कों की तलाश अब भी जारी है.

You Missed

Police attach property worth Rs 2 crores belonging to TRF founder Sajjad Gul in Srinagar
Top StoriesOct 4, 2025

श्रीनगर में TRF के संस्थापक सज्जाद गुल के प्रति 2 करोड़ रुपये की संपत्ति को पुलिस ने जब्त कर लिया है

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई अनुच्छेद 25 के तहत की गई है, जो आतंकवादी गतिविधियों…

Sanae Takaichi set to make history as Japan's first female prime minister
WorldnewsOct 4, 2025

जापान की पहली महिला प्रधान मंत्री बनने के लिए साने ताकाइची को इतिहास बनाने का मौका मिलेगा

जापान में पहली महिला प्रधानमंत्री बनने के लिए रास्ता साफ हो गया है। जापान की प्रमुख सांविदानिक पार्टी…

MP bans Coldrif cough syrup after nine children die of suspected kidney failure within a month
Top StoriesOct 4, 2025

मध्य प्रदेश सरकार ने एक महीने में नौ बच्चों की मौत के बाद कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया है।

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने शनिवार को कोल्ड्रिफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके कारण…

मुरलीधर ज्ञानचंदानी
Uttar PradeshOct 4, 2025

८,००० करोड़ की संपत्ति….. कानपुर के अरबपतियों की लिस्ट में शामिल ये रईस, नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान

कानपुर के सबसे रईस लोग, जानें उनकी संपत्ति उत्तर प्रदेश के सबसे रईस का खिताब कई साल तक…

Scroll to Top