आगरा में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुआ हादसा हर किसी की रूह को कांप देने वाला था. बच्चों की तलाश में NDRF और पुलिस की टीम जुटी हुई है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. ग्रामीण एक्सपर्ट गोताखोर की मांग कर रहे हैं.
आगरा में यूपी के आगरा में दुर्गा विसर्जन के दौरान बरौली अहीर के गांव करभना में हादसा हो गया. करभना गांव के पास कुछ लोग दुर्गा विसर्जन के लिए गए थे. उसी दौरान एक ही गांव के पांच बच्चे डूब गए. आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, जिनमें 3 बच्चों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. इस हादसे में दो बालक न जाने कहां बह गए. जैसे ही यही खबर शासन-प्रशासन को लगी, आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई. 2 अक्टूबर की दोपहर को हुआ यह हादसा हर किसी की रूह को कांप देने वाला था. बच्चों की तलाश में NDRF और पुलिस की टीम जुटी हुई है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लगा है.
कोई समझ ही नहीं पाया…दुर्गा विसर्जन के दौरान वहां मौजूद लोगों में से कोई समझ ही नहीं पाया कि एक पल में क्या हो गया. घटनास्थल पर गांव के सैकड़ों लोग थे. हर कोई उन दो लापता बच्चों के लिए प्रार्थना कर रहा था. गांव के एक युवक श्याम सिंह यादव ने बताया कि अचानक बच्चे डूब गए. समझ ही नहीं आया कि यह क्या हुआ और क्या किया जाए. यादव ने कहा कि दोनों बच्चे हमारे गांव करभना के थे. गांव में सब परेशान हैं.
इस चीज की मांग
ग्रामीण श्याम सिंह यादव ने कहा कि अब तक कोई भी एक्सपर्ट गोताखोर नहीं आया है. प्रशासन लापरवाही बरत रहा है. बच्चों की तलाश हो रही है, लेकिन ऑक्सीजन लगे गोताखोर होते तो अब तक बच्चे मिल जाते. गांव के लोग बहुत परेशान हैं. ग्रामीण चाहते हैं कि कैसे भी बच्चे मिल जाए, ताकि उनके परिजनों को शांति मिले. उधर, प्रशासन भी हर संभव कोशिश में जुटा हुआ है.