किचन की दुर्गंध को गायब करने के लिए घरेलू सामान का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
हर व्यक्ति चाहता है कि हमारे घर के किचन से साफ सुथरा और स्वच्छ खुशबू आती रहे. लेकिन सब्जियों के छिलके, बचे हुए जूठन और तेल के चिपचिपेपन से हमारे किचन में एक अजीब तरह की दुर्गंध आने लगती है, जो कई दिनों तक जमा रहती है और जिससे काफी असहज महसूस होता है. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में जिसका यदि आप प्रयोग कर लेते हैं तो घर के किचन से इस तरह की दुर्गंध गायब हो जाएगी और दोबारा नहीं आएगी.
इन चीजों का करें इस्तेमाल
स्थानीय निवासी अनिल कुमार मिश्रा बताते हैं कि अगर आपके भी किचन से अजीब तरह के दुर्गंध आ रहे हैं, तो आपको किचन के पास रखे हुए डस्टबिन या सिंक में नींबू का रस और बेकिंग सोडा डालने चाहिए. इससे बदबू तुरंत खत्म हो जाती है. इस चीज का प्रयोग हफ्ते में 2 से 3 बार जरूर करें. इसके अलावा आप कॉफी के बचे हुए पाउडर को भी डस्टबिन या सिंक के पास रख सकते हैं. इसको रखने से बदबू सोख जाती है. आप इसे छोटे कप में भरकर किचन के किसी कोने में रख सकते हैं.
घरेलू सामान का करें प्रयोग
किचन की दुर्गंध को गायब करने के लिए आप घरेलू सामान का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप सफेद सिरके का प्रयोग कर सकते हैं, क्योंकि सफेद सिरका एक नेचुरल डियोडोराइज़र है. इसे पानी में मिलाकर स्प्रे करने से किचन की दुर्गंध गायब हो जाती है. गायब करने के लिए आप रोज़ाना सिंक और डस्टबिन के आसपास छिड़काव करते रहें.
दालचीनी और लौंग है बेहतर उपाय
अनिल कुमार ने आगे बताया कि थोड़ी सी दालचीनी और लौंग को पानी में उबालकर किचन में रखें. इसकी सुगंध बदबू को दूर कर देती है. इसे नेचुरल रूम फ्रेशनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. दालचीनी और लौंग के अलावा आप अपने कचरे के डिब्बे को लंबे समय तक किचन में ना रखें. लंबे समय तक किचन में रखने से दुर्गंध बनी रहती है.