Uttar Pradesh

शाकंभरी माता की अद्वितीय पूजा के लिए भक्तों ने की स्केटिंग, नवरात्रि में मां के दरबार तक पहुंचे स्केटिंग से

सहारनपुर में नवरात्रों के अवसर पर मां शाकुंभरी देवी की भक्ति का एक अनोखा नजारा देखने को मिला है. जहां मां शाकंभरी के दर्शन करने जा रहे तीन श्रद्धालु स्केटिंग करते हुए मां के दरबार पहुंचे. हाथों में जलती हुई जोत लेकर ये भक्त मां के दरबार की ओर बढ़ रहे थे. सहारनपुर में नवरात्रों का पर्व श्रद्धा और भक्ति का पर्व है. इन दिनों मां दुर्गा के भक्त अपने-अपने अंदाज में देवी के दरबार पहुंचते हैं. कोई पैदल यात्रा करता है, कोई दंडवत तो कोई साइकिल से जाता है. लेकिन सहारनपुर में इस बार मां शाकुंभरी देवी के भक्तों ने भक्ति का एक ऐसा अद्भुत रूप दिखाया जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. तीन श्रद्धालु हाथों में जोत लेकर स्केटिंग करते हुए मां के दरबार पहुंचे. आस्था और खेल के इस संगम ने सबका दिल जीत लिया.

स्केटिंग करते हुए मां के दरबार की ओर यात्रा नवरात्रों के अवसर पर सहारनपुर निवासी रवीश राय अपनी छह सदस्यीय टीम के साथ मां शाकुंभरी देवी के दर्शन के लिए निकले. इनमें से तीन श्रद्धालु स्केटिंग पर थे जबकि तीन लोग बाइक से उनके साथ सहयोग कर रहे थे. हाथों में जलती हुई जोत लिए ये भक्त सुबह आठ बजे यात्रा पर निकले. उनका लक्ष्य था लगभग 65 से 70 किलोमीटर की दूरी तय कर शाम तक मां के दरबार पहुंचना. यात्रा के दौरान रास्ते भर “जय माता दी” के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया. राहगीरों ने इस अनोखे अंदाज को देखकर हैरानी भी जताई और श्रद्धालुओं की आस्था की सराहना भी की.

चुनौतीपूर्ण लेकिन रोमांचक सफर स्केटिंग करते हुए लंबी दूरी तय करना आसान नहीं होता. रवीश राय ने बताया कि बीच-बीच में थोड़े विश्राम की ज़रूरत पड़ती है, लेकिन मां की भक्ति से यह कठिनाई भी आनंद में बदल जाती है. उन्होंने कहा कि स्केटिंग के जरिए यात्रा करना न सिर्फ चुनौतीपूर्ण है बल्कि रोमांचक भी है. यह केवल एक यात्रा नहीं बल्कि मां शाकुंभरी के प्रति उनकी गहरी आस्था और समर्पण का प्रतीक है. रवीश राय ने बताया कि उनकी टीम का पूरा विश्वास है कि मां की कृपा से यह यात्रा सफलतापूर्वक पूरी होगी और उन्हें माता का आशीर्वाद मिलेगा.

भक्ति का अनोखा नजारा आम तौर पर यात्राएं पैदल, दंडवत या वाहन से की जाती हैं, लेकिन स्केटिंग पर मां के दरबार जाना भक्ति का बिल्कुल अलग रूप है. इस यात्रा ने यह संदेश दिया कि मां की भक्ति व्यक्त करने का तरीका चाहे जो भी हो, अगर उसमें सच्ची श्रद्धा और भावना है तो वह अपने आप में विशेष बन जाता है. तीनों श्रद्धालुओं ने जोत को जलते हुए सुरक्षित रखा और पूरे रास्ते माता के जयकारों से वातावरण गूंजता रहा. इस नजारे ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा. सहारनपुर में भक्ति का अद्भुत उदाहरण सहारनपुर में हुई इस अनोखी यात्रा ने नवरात्रों की भक्ति को एक नए अंदाज में प्रस्तुत किया. मां शाकुंभरी देवी के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु विभिन्न तरीकों से पहुंचते हैं, लेकिन स्केटिंग पर गई यह यात्रा विशेष आकर्षण का केंद्र रही. इस यात्रा ने साबित कर दिया कि आस्था और उत्साह मिलकर किसी भी कठिनाई को आसान बना देते हैं.

You Missed

Who Is ‘Father Figure’ About by Taylor Swift? Breakdown of Lyrics – Hollywood Life
HollywoodOct 3, 2025

टेलर स्विफ्ट ने किसे अपना ‘पिता का रूप’ कहा है? गीत के बारे में विस्तृत विश्लेषण – हॉलीवुड लाइफ

तेलर स्विफ्ट ने हमें सभी को कविता विशेषज्ञ बना दिया है। किसी भी समय जब ग्लोबल सुपरस्टार ने…

authorimg
Uttar PradeshOct 3, 2025

सब्जी के छिलके, बचे हुए जूठन और तेल के चिपचिपेपन से किचन में दुर्गंध, अपनाएं ये घरेलू उपाय – उत्तर प्रदेश समाचार

किचन की दुर्गंध को गायब करने के लिए घरेलू सामान का भी इस्तेमाल कर सकते हैं हर व्यक्ति…

Scroll to Top