UP News and Updates: मेरठ में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. कपड़ा कारोबारी आदिल को 12 सेकेंड में तीन गोलियां मारी गईं और वीडियो वायरल किया गया. दूसरी घटना में विजय सिंह की गला रेतकर हत्या हुई. पुलिस अब तक हत्यारों का सुराग नहीं लगा पाई है. वहीं, ठाकुरगंज में देर रात दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे सारा सामान राख हो गया. आइए पढ़ते हैं पल-पल की खबरें…सहारनपुर: दशहरे के मंच पर भड़के सांसद इमरान मसूद
सहारनपुर में दशहरे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सांसद इमरान मसूद पत्रकारों के सवालों पर भड़क गए. उन्होंने कहा, ‘मैं उसे बधाई नहीं दूंगा, जिसने उस टीम के साथ हाथ मिलाया हो, जिसके हाथ हमारी बहनों के सिंदूर से रंगे हुए हों.’ मसूद यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, हाथ नहीं मिलाया, पर पैसे तो लिए ना! अगर वही पैसे उन बहनों को दे देते, तो समझ में आता. 26 बहनों का सुहाग उजड़ा था. मैं ऐसे लोगों को बिल्कुल भी बधाई नहीं दूंगा. मसूद के इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.मेरठ: कपड़ा कारोबारियों की गोली मारकर हत्यामेरठ के थाना लोहियानगर क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई. कपड़ा कारोबारी आदिल और रेहान की ट्यूबवेल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि रेहान को उसके ही दोस्तों ने घर से बुलाकर बाहर ले जाया गया था. पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तीन टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बावजूद अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी है.
संभल: सीएम योगी की फोटो से छेड़छाड़ कर फेसबुक पर पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार
सीएम योगी आदित्यनाथ
संभल जिले के बनियाठेर थाना क्षेत्र के नेहटा गांव निवासी समीर सैफी को पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद युवक ने हाथ जोड़कर सीएम योगी से माफी मांगी और आगे से ऐसी गलती न करने का वादा किया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है. प्रशासन का कहना है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
बरेली: जुमे की नमाज़ को लेकर अलर्ट, शहर में किलेबंदी और इंटरनेट बंदबरेली में जुम्मा की नमाज़ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. एडीजी रमित शर्मा, कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी, डीएम अविनाश सिंह और एसपी अनुराग आर्य ने देर रात सड़कों पर फ्लैग मार्च कर स्थिति का जायजा लिया. अधिकारियों ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात कर शांति बनाए रखने की अपील की. धर्मगुरुओं ने भी नमाज़ अदा करने के बाद सीधे घर जाने की सलाह दी है. किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए शहर को किलेबंदी में तब्दील कर दिया गया है. एहतियातन इंटरनेट सेवा 48 घंटे के लिए बंद कर दी गई है. पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है.ठाकुरगंज में देर रात दुकान में भीषण आग, सामान राख
लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में देर रात सफेद मस्ज़िद के पास स्थित गुड्डू ऑटो इलेक्ट्रिक शॉप में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दुकान का पूरा सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.लखनऊ: जुमे की नमाज़ और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर हाई अलर्टलखनऊ में जुमे की नमाज़ और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट पर है. बीते शुक्रवार को बरेली में नमाज़ के बाद हुए बवाल और इंटरनेट प्रतिबंध के बाद प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है. आई लव मोहम्मद जैसे बैनर, पोस्टर और सोशल मीडिया स्टेटस की आड़ में माहौल बिगाड़ने की आशंका को ध्यान में रखते हुए यूपी पुलिस ने तैयारी तेज कर दी है. जरूरत पड़ने पर सीनियर अफसरों को भी फुट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. शहरभर में सीसीटीवी, ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी, जबकि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गाजियाबाद: एनसीआरटीसी ने बिजली खरीद समझौते का विस्तार, होगी 1 करोड़ की बचतगाजियाबाद में रैपिड रेल संचालन के लिए बड़ी पहल की गई है. एनसीआरटीसी ने पावर एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड से बिजली खरीद समझौते का विस्तार किया है. इस कदम से सालाना लगभग एक करोड़ रुपए की बचत होने का अनुमान है. जानकारी के मुताबिक, रैपिड ट्रेन संचालन के लिए हर साल करीब 326 मिलियन यूनिट बिजली की खपत होती है, जिस पर लगभग 300 करोड़ रुपए का खर्च आता है. बिजली खरीद में हुए इस विस्तार से संचालन लागत में कमी आएगी और भविष्य में ऊर्जा प्रबंधन को और अधिक किफायती बनाने में मदद मिलेगी.संभल: रायाबुजुर्ग गांव में अवैध मस्जिद तोड़ने की कार्रवाई जारीसंभल के रायाबुजुर्ग गांव में बनी अवैध मस्जिद को तोड़ने की प्रक्रिया आज दूसरे दिन भी जारी रहेगी. मस्जिद कमेटी ने स्वयं ही मस्जिद तोड़ने का निर्णय लिया है. जिला प्रशासन ने चार दिन का समय दिया था, जिसमें से एक दिन बीत चुका है और अब तीन दिन शेष हैं. लगभग 500 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में बनी यह मस्जिद प्रशासन की नजर में अवैध निर्माण मानी गई है. कमेटी के पास तय समय सीमा में मस्जिद हटाने का विकल्प है. इस मामले को लेकर गांव और आसपास के क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है.