दशहरे पर राजा भैया ने किया शस्त्र पूजन
विजयादशमी का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. इस मौके पर जहां आम लोग अपने-अपने घरों में शस्त्र-पूजन करते हैं, वहीं कुंडा से विधायक राजा भैया ने एक बार फिर दशहरे पर अपनी परंपरा को निभाते हुए शस्त्रों की पूजा की. जिसमें उन्होंने विदेशी और आधुनिक हथियारों के साथ शस्त्र पूजन करते हुए अपनी परंपरा को आगे बढ़ाया।
शस्त्र पूजन की परंपरा सदियों पुरानी मानी जाती है. कहा जाता है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने लंका पर विजय पाने से पहले शस्त्रों की पूजा की थी. तभी से यह परंपरा चली आ रही है. राजा भैया ने भी अपने कुंडा स्थित बेंती महल में तमाम हथियारों को सजाकर पूजन किया. तलवारों से लेकर आधुनिक राइफल और बंदूकें तक, सभी शस्त्रों को विधि-विधान से सजाकर माता दुर्गा के सामने अर्पित किया गया।
इस दौरान राजा भैया ने विदेशी और खतरनाक हथियारों के जखीरे के सामने शस्त्र पूजन किया. शस्त्र पूजन के बाद राजा भैया और उनके परिवार ने समाज की सुरक्षा और देश की अखंडता की कामना भी की. राजा भैया की पत्नी ने इस पूजन का वीडियो साझा किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि राजा भैया के पास हथियारों का एक बड़ा जखीरा है।
इस पूरे मामले में सरकार, शासन-प्रशासन और मीडिया के लोग देख रहे हैं, लेकिन कोई भी निष्पक्ष जांच की मांग नहीं कर रहा है. यह पूरा मामला पॉवर प्रिविलेज का उदाहरण है, जो साफ दिख रहा है.

